Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पारा हाई हो गया है. इसी बीच भाजपा के नेता नितीश राणे ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उसे 'हिंदू विरोधी पार्टी' करार दिया है. नितीश राणे का यह बयान महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में हिंदू धर्म के प्रति कांग्रेस के कथित रुख को लेकर उठे सवालों के संदर्भ में आया है.
मुस्लिम लीग की बी टीम है कांग्रेस
चुनावी वादे करके भूल जाती है कांग्रेस
राणे ने कहा कि हमने कल कांग्रेस का घोषणापत्र देखा, यह भाजपा और महायुति के घोषणापत्र की नकल है. राहुल गांधी को कल बताना चाहिए था कि उन्होंने कर्नाटक और कांग्रेस शासित राज्यों में कितनी गारंटियों को पूरा किया. राणे ने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले वादे करती है और सत्ता में आने के बाद बजट की कमी का हवाला देते हुए वादे भूल जाती है.
हिंदू धर्म के धार्मिक स्थलों को नजरअंदाज करती आई है कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकारें हमेशा हिंदू धर्म के धार्मिक स्थलों को नजरअंदाज करती आई हैं और उनके अधिकारों को सीमित करने की कोशिश की है. राणे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में हिंदू भावनाओं को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.
धर्मनिरपेक्षता की आड़ में हिंदू किए जा रहे टारगेट
राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के शासन में कई बार हिंदू त्योहारों और धार्मिक आयोजनाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा धर्मनिरपेक्षता की आड़ में हिंदू समुदाय को ही टारगेट करती रही है, जबकि अन्य धर्मों को बढ़ावा देती रही है.
राणे ने आगे कहा, 'कांग्रेस की नीतियां और उनके कार्यों से यह साफ है कि वह हिंदू धर्म को नष्ट करना चाहती है.' उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है.
कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस पार्टी ने नितीश राणे के आरोपों का जवाब देते हुए इसे निराधार और राजनीतिक साजिश बताया. पार्टी प्रवक्ता ने कहा, 'राणे और भाजपा ऐसे बेबुनियाद आरोपों के माध्यम से सिर्फ अपनी राजनीति चमकाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी हमेशा धर्मनिरपेक्ष विचारधारा पर विश्वास करती है और हर धर्म के लोगों के अधिकारों की रक्षा करती है.' कांग्रेस ने यह भी कहा कि भाजपा को अपने ही शासनकाल में किए गए कामों पर ध्यान देना चाहिए, जहां धार्मिक मामलों को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं.