Women Reservation Bill: CM योगी ने PM मोदी को दी बधाई, बोले- 'भारत का महान लोकतंत्र सही मायने में हुआ गौरवान्वित'
Women Reservation Bill: लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भारत का महान लोकतंत्र सरकार के इस कदम से सही मायने में गौरवान्वित हुआ है.

Women Reservation Bill: लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भारत का महान लोकतंत्र सरकार के इस कदम से सही मायने में गौरवान्वित हुआ है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "भारत का महान लोकतंत्र आज सही मायने में गौरवान्वित हुआ है. लोकसभा में पेश किया गया 'नारी शक्ति वंदन बिल' महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतकारी कदम है. समस्त मातृशक्ति को हार्दिक बधाई! देश की आधी आबादी को उनका अधिकार दिलाने वाला तथा भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त एवं सहभागी बनाने वाला यह कालजयी निर्णय 'विकसित भारत' के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद!"
भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है।
समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई!
देश की आधी आबादी को उनका… https://t.co/9pTR4UGfDW
लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर होगी मैराथन चर्चा
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नए संसद भवन में लोकसभा की पहली बैठक में यह बिल पेश किया. अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद लोकसभा में महिलाओं की सीटों की संख्या 181 हो जाएगी. सदन में विधेयक को पारित करने के लिए चर्चा कल, 20 सितंबर को की जाएगी. वहीं इस विधेयक को 21 सितंबर को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.
"नीति निर्माण में महिलाओं की होनी चाहिए भूमिका"
नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर संसद में पीएम मोदी ने कहा कि “महिला आरक्षण को लेकर संसद में पहले भी प्रयास हुए है. आज हमारी सरकार संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है. लोकसभा और विधानसभा में महिला को आरक्षण मिलेगा. जब यह बिल कानून बनेगा तो इसकी ताकत और हो बढ़ जाएगी. मैं दोनों सदन के सांसदों से अपील करता हूं कि यह सबकी सहमति से पारित हो. आज महिला हर एक क्षेत्र में आगे जा रही है. नीति निर्माण में महिला की भूमिका होनी चाहिए”