share--v1

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और CM मान के बीच ट्विटर वॉर से सियासी उबाल, भगवंत बोले-'अगर हिम्मत है तो करें...'

Bhagwant Mann: पंजाब की राजनीति में अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सूबे की सियासत में भूचाल ला दिया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 26 September 2023, 03:38 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: पंजाब की राजनीति में अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सूबे की सियासत में भूचाल ला दिया है. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस के वरिष्ठ प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर बड़ा पलटवार किया है.

“कांग्रेस ने आपके CM बनने की इच्छा की भ्रूण हत्या कर दी”

सीएम मान मे ट्टीट करते हुए लिखा कि “प्रताप सिंह बाजवा आप पंजाब के लोगों की चुनी हुई सरकार को तोड़ने की बात कर रहे हैं, मुझे पता है कि कांग्रेस ने आपके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की भ्रूण हत्या कर दी थी. मैं पंजाब के 3 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूं, आपकी तरह कुर्सी का तिकड़मबाज नहीं. यदि आपमें हिम्मत है तो हाईकमान के साथ बात करो”

"भगवंत शाह अब राजाओं का राज्य नहीं रहा"

सीएम मान पर जवाबी पलटवार करते हुए प्रताप सिह बाजवा ने ट्वीट करते हुए कहा कि "भगवंत शाह अब राजाओं का राज्य नहीं रहा तो आप किस खेत की मूली हैं. वैसे तो मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता, लेकिन चलिए आप खाते-पीते हुए ट्वीट कर रहे हैं तो जवाब सुन लीजिए"

"आपने अपने चुटकुलों से पंजाब के विकास की भ्रूण हत्या की"

बाजवा ने ट्वीट में आगे लिखा कि "जब आपके आका अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है तो आपको अपने आलाकमान से बात करनी चाहिए. आपने अपने चुटकुलों से पंजाब के विकास की भ्रूण हत्या कर दी है. न आपने कानून व्यवस्था का ध्यान रखा है, न अर्थव्यवस्था का, न पंजाब के युवाओं को नशे से बचाने का, न आपने और न आपके बॉस ने कनाडा में बैठे प्रवासी पंजाबी के पक्ष में एक भी शब्द नहीं कहा. आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के रंगीन सपनों को और कितनी भ्रूणहत्या करेंगी?"

"प्रताप सिंह बाजवा ने 32 विधायकों के संपर्क में होने का किया दावा"

दरअसल पंजाब में कांग्रेस नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने बीते कल बड़ा दावा किया था. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि पंजाब के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं. उनके पास 18 विधायक पहले से मौजूद हैं. ऐसे में AAP सरकार बिखर जाएगी. वह काफी करीब पहुंच चुके हैं. प्रताप सिंह बाजवा के इस बयान के बाद कांग्रेस और आप आमने-सामने आ गए है.