share--v1

असम के सीएम की पत्नी ने कांग्रेस सांसद पर दायर किया मुकदमा, जानें क्यों कर रही 10 करोड़ के मुआवजे की मांग

Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 23 September 2023, 07:08 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. रिनिकी भुइयां सरमा के वकील देवजीत लोन सैकिया ने बताया कि कि मामला शुक्रवार को कामरूप मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ऑफ सिविल जज (सीनियर डिवीजन) में दायर किया गया है और इसे 26 सितंबर को स्थानांतरित किया जाएगा.

गौरव गोगोई ने 10 करोड़ रुपये अनुदान का लगाया आरोप

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट का एक स्नैपशॉट साझा किया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने रिनिकी भुइयां की कंपनी को 10 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है. उन्होंने संसद में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का जवाब भी साझा किया था.

13 सितंबर को गौरव गोगोई आरोप लगाते हुए कहा था कि "खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट उस व्यक्ति और कंपनी का नाम स्पष्ट रूप से दिखाती है जिससे सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा जुड़ी हुई है. 10 करोड़ रुपये के सरकारी अनुदान को भी मंजूरी दे दी गई है. अगर उनकी वेबसाइट हैक हो गई है तो कृपया केंद्रीय मंत्री को रिपोर्ट करें"

जानें रिनिकी भुइयां सरमा पर क्या लगा है आरोप

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी  रिनिकी भुइयां सरमा फर्म की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. हिमंता के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कथित तौर पर असम के नगांव जिले में 50 बीघा कृषि भूमि खरीदी थी और इस खरीद के कुछ दिनों के बाद ही इस भूखंड को औद्योगिकी भूमि में तब्दील कर दिया गया. कांग्रेस के दावों के मुताबिक यह मीडिया क्षेत्र में काम करती है लेकिन इसे किसान संपदा योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा अनुदान दिया गया है. जिसके बाद सीएम हिमंता ने गोगोई के दावों का खंडन करते हुए कहा है कि उनकी पत्नी की कंपनी को केंद्र से कभी वित्तीय सब्सिडी नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: DUSU Election Result 2023: ABVP की भारी जीत, अध्यक्ष पद समेत 3 सीटों पर कब्जा, NSUI ने भी एक सीट पर मारी बाजी