menu-icon
India Daily

Chhattisgarh naxal attack: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में दो जवान घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Chhattisgarh naxal
Courtesy: x

बीजापुर, 4 फरवरी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में दो जवान घायल हो गए. वहीं, स्पाइक ट्रैप पर पैर पड़ने से एक अन्य जवान भी घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगलों में हुई, जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी.

नक्सल रोधी अभियान के दौरान हुआ हमला

इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल थे. अभियान के दौरान दो जवान आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और वे घायल हो गए.

स्पाइक ट्रैप में फंसकर तीसरा जवान हुआ घायल

अधिकारियों ने आगे बताया कि एक अन्य जवान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए स्पाइक ट्रैप में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई. स्पाइक ट्रैप एक घातक जाल होता है, जिसमें नुकीली लोहे की छड़ें या कीलें जमीन में छिपी होती हैं.

घायलों का रायपुर में इलाज जारी

घायल जवानों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि जवानों की हालत फिलहाल स्थिर है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ी गतिविधियां

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि नक्सलियों की गतिविधियों को रोका जा सके. हाल के महीनों में नक्सली हमलों में वृद्धि देखी गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)