इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने है, इसको लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरु कर दी है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के काग्रेस नेताओं ने दिल्ली में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जून खड़गे, राहुल गांधी, और केसी वेनुगोपाल इस बैठक में मौजूद रहे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जून खड़गे ने नये छत्तीसगढ़ निर्माण का नारा दिया है. खड़गे ने 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का नारा दिया है. जिसका अर्थ नया छत्तीसगढ़ बनाएंगे का निर्माण होता है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जून खड़गे ने बताया कि यह सिर्फ एक स्लोगन नहीं है यह छत्तीसगढ़ के विकास और सामाजिक न्याय का प्रतिक है.