Chhattisgarh election 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग हुई है. इस चरण में कुल 70.59 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे पहले नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ के 9 संवेदनशील केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई थी. 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है. इसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग
छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55.31% मतदान हुआ है. प्रदेश के बालोद में 63.41%, बलौदा बाजार में 58.69%, बलरामपुर में 62.20%, बेमेतरा में 58.41%, बिलासपुर में 46.81%, धमतरी में 65.32%, दुर्ग में 52.07%, गरियाबंद में 57.65%, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 65.39%, जांजगीर चांपा में 50.88%, जशपुर में 60.05%, कोरबा में 53.27%, कोरिया में 62.46%, महासमुंद में 62.18%, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी में 55.86%, मुंगेली में 52.84%, रायगढ़ में 60.18%, रायपुर में 46.89%, सक्ती में 49.10%, सारंगढ़ में 59.28%, सूरजपुर में 63.02% और सरगुजा में 57.28% वोट हो चुका है.
दूसरे चरण के मतदान के लिए 70 विधानसभा सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से 130 महिला उम्मीदवार, 827 पुरुष उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार है. सबसे ज्यादा उम्मीदवार रायपुर जिले में हैं, जहां से 122 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कैंडिडेट की बात करें तो आम आदमी पार्टी के 44, बीएसपी से 44, कांग्रेस से 70,बीजेपी से 70, जेसीसीजे से 67, निर्दलीय 357 और अन्य 304 उम्मीदवार मैदान में हैं.
-छत्तीसगढ़ में दोपहर एक बजे तक करीब 38 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं.
- सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 19.65% मतदान दर्ज किया गया. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
19.65% voter turnout recorded till 11 am in the second phase of voting in Chhattisgarh and 27.62% in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/Xbk2IIinAt
— ANI (@ANI) November 17, 2023
-रायपुर जिले में सुबह नौ बजे तक 6.54% मतदान हुआ.
- वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर आज मतदान करें.
- दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 5.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। गरियाबंद में 10.50 फीसदी वोट पड़े हैं.
-दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कोटा में अटल ने डाला वोट.
#WATCH | Tamradhwaj Sahu says, "In this 'mahaparv' of democracy, I appeal to everyone to cast vote in large numbers. It is the 'mahaparv' to elect good public representatives and everyone must participate in it...There is great enthusiasm in voters. Congress will get absolute… https://t.co/ELEG95MK5T pic.twitter.com/l7z8yuHlRa
— ANI (@ANI) November 17, 2023
-छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में 7 नवंबर को वोट डाले गए थे.
Voting begins for the second phase of Chhattisgarh Assembly elections; remaining 70 seats in the fray. pic.twitter.com/SStRoahkND
— ANI (@ANI) November 17, 2023
-सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के कुरूदढिह गांव में अपने परिवार के साथ सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच वोट डालने जाएंगे.
-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और लोरमी से पार्टी के उम्मीदवार ने बिलासपुर के एक मंदिर में पूजा की. राज्य चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.
#WATCH | Chhattisgarh Elections | State BJP president and party's candidate from Lormi offers prayers at a temple in Bilaspur.
— ANI (@ANI) November 17, 2023
Voting has begun for the second phase of the state elections. pic.twitter.com/NgUp3HgLdV
-सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज बाकी 70 सीटों के लिए मतदान होगा. आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा...कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें... छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें.
#WATCH | | Chhattisgarh Elections 2023 | CM Bhupesh Baghel says, "Today polling will happen for the remaining 70 seats...Your one vote will decide the future of youth, farmers, women...Please move out of your homes to vote...Vote for the betterment of Chhattisgarh." pic.twitter.com/Fgw59Q439x
— ANI (@ANI) November 17, 2023
-दूसरे चरण में सीधे-सीधे कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है. सीएम भूपेश बघेल की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी. बघेल पाटन सीट से प्रत्याशी हैं. उनके सामने उनके भतीजे विजय बघेल चुनावी मैदान में हैं. पाटन सीट दुर्ग लोकसभा में आता है. इससे पहले भी चाचा-भतीजा आमने-सामने आ चुके हैं.
-डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के राजेश अग्रवाल मैदान में हैं. सिंहदेव यहां से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं.
टीएस सिंहदेव सबसे अमीर, रा जरत्न सबसे गरीब प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सबसे ज्यादा अमीर हैं. उनकी संपत्ति 447 करोड़ रुपए है. वहीं सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें मुंगेली से राजरत्न उईके हैं. जिनकी संपत्ति 500 रुपये है. राजरत्न राष्ट्री य युवा पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.