Bengaluru Band: कावेरी जल विवाद को लेकर बेंगलुरु में दो दिन के बंद का ऐलान किया गया है. आज और शुक्रवार को बेंगलुरु बंद रखने का ऐलान किया गया है. टैक्सी चालक, होटल मालिक समेत कई एसोसिएशन ने बेंगलुरु बंद का समर्थन वापस ले लिया है. हालांकि, इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे. कर्नाटक में एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के सभी प्राइवेट स्कूल आज बंद रहेंगे. बेंगलुरु के शहरी डिप्टी कमिश्नर शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
बेंगलुरू बंद को लेकर तीन दिन पहले ऐलान करने वाले कर्नाटक जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष कुरुबुर शांता कुमार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वह अपना बंद जारी रखेंगे. इस पूरे मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का भी बयान सामने आया है. सीएम सिद्धारमैया ने बंदी को उनका अधिकार बताते हुए कहा कि हम इस बंद को कंट्रोल नहीं करेंगे. बीजेपी और जेडीएस पर उन्होंने इस पूरे मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Gujarat Visit: PM मोदी आज जाएंगे गुजरात, 2 दिनों तक करेंगे सौगातों की बौछार...जानें पूरी Details
कर्नाटक जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष कुरुबुर शांता कुमार ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कई संगठनों को न्योता दिया गया है. उन्होंने कहा कि वटल नागराज को भी इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद सोमवार एक बैठक भी की गई लेकिन उन्होंने साथ देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि यह सब हम लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं राजनीति करने के लिए नहीं.
वहीं, वटल नागराज ने आज यानी 26 सितंबर को होने वाले बंद के समर्थन को वापस ले लिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को सभी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहेंगे, हवाई अड्डे को भी बंद करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सभी कन्नड़ समर्थक संगठन मंगलवार को बंद का समर्थन नहीं करेंगे लेकिन 29 सितंबर को राज्यव्यापी बंद होगा. आपको बताते चलें, इससे पहले मंगलवार को देश के बेंगलुरु बंद करने का आह्वान किया गया था जिसके लिए कई संगठनों ने भी समर्थन दिया था लेकिन शुक्रवार को जब राज्य बंद करने का ऐलान किया गया तो तमाम एसोसिएशनों मंगलवार को बेंगलुरु बंद करने का समर्थन वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: बीजेपी का बड़ा दांव, चुनावी मैदान में उतारे 3 केंद्रीय मंत्री...क्या अब है सिंधिया की बारी?