menu-icon
India Daily

जल्द उपलब्ध होगी महिलाओं के लिए कैंसर की वैक्सीन, खुलेगा डेकेयर कैंसर सेंटर, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को घोषणा की कि महिलाओं को होने वाले कैंसर के इलाज के लिए पांच से छह महीने में टीका उपलब्ध हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
cancer vaccine
Courtesy: x

Cancer vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को घोषणा की कि महिलाओं को होने वाले कैंसर के इलाज के लिए पांच से छह महीने में टीका उपलब्ध हो जाएगा. यह टीका 9 से 16 वर्ष की लड़कियों के लिए पात्र होगा, जिससे स्तन, मुख और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से निपटने में मदद मिलेगी.

केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि, "महिलाओं को प्रभावित करने वाले कैंसर के लिए टीके पर शोध का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और वर्तमान में परीक्षण जारी हैं." उन्होंने यह भी कहा कि यह टीका अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध हो जाएगा, जिससे भारत में बढ़ते कैंसर के मामलों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी.

महिलाओं में बढ़ते कैंसर के मामलों पर चिंता

जाधव ने कहा, "देश में कैंसर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं." उन्होंने बताया कि 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की अस्पतालों में जांच की जाएगी और बीमारी का जल्द पता लगाने के लिए ‘डेकेयर कैंसर सेंटर’ स्थापित किए जाएंगे.

कैंसर उपचार को सुलभ बनाने के प्रयास

कैंसर के इलाज को और सुलभ बनाने के लिए सरकार ने कैंसर की दवाओं पर सीमा शुल्क हटा दिया है. मंत्री ने कहा, "हमारी कोशिश है कि महिलाओं को प्रभावी उपचार मिल सके और आर्थिक बोझ कम हो."

कौन से कैंसर पर होगा असर?

जब उनसे पूछा गया कि यह टीका किन कैंसरों से निपटेगा, तो जाधव ने स्पष्ट किया,
"यह टीका विशेष रूप से स्तन कैंसर, मुख कैंसर, और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से निपटने में मदद करेगा." उन्होंने यह भी कहा कि "9 से 16 वर्ष की लड़कियां टीकाकरण के लिए पात्र होंगी," जिससे कम उम्र में ही सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी.

आयुष केंद्रों को बढ़ावा

आयुष केंद्रों को बढ़ावा देने पर मंत्री ने बताया कि देश में 12,500 से अधिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिन्हें आयुष केंद्रों में बदला जा रहा है. उन्होंने कहा, "अस्पतालों में आयुष विभाग उपलब्ध हैं और लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। सरकार आयुष के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है."

कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अहम कदम

भारत में कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए यह टीका महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, "जल्दी पहचान और सही समय पर टीकाकरण से कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है."

सरकार की प्रतिबद्धता और उम्मीदें

सरकार की इस पहल को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सराहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि, "यह टीका महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा और भारत में कैंसर के बढ़ते ग्राफ को नियंत्रित करने में मदद करेगा." सरकार की यह नई पहल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित करेगी, बल्कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.