menu-icon
India Daily

कनाडा के प्रधानमंत्री दिल्ली से हुए रवाना, विमान की खराबी के चलते दो दिन दिल्ली में रुके थे ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विमान आखिरकार दिल्ली से रवाना हो गया. पीएम ऑफिस ने सुबह बताया कि विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
कनाडा के प्रधानमंत्री दिल्ली से हुए रवाना, विमान की खराबी के चलते दो दिन दिल्ली में रुके थे ट्रूडो


नई दिल्लीः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विमान आखिरकार दिल्ली से रवाना हो गया. पीएम ऑफिस ने सुबह बताया कि विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है. इस बयान में कहा गया कि प्लेन में आई तकनीकी खामी को अब दूर कर दिया है.


तकनीकी खामी की वजह से देरी 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को जी 20 सम्मेलन के समापन के बाद दिल्ली से रवाना होना था. विमान में आई तकनीकी खामी की वजह से वे यहां फंस गए. वे भारत में ची 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए थे.

 

केंद्रीय मंत्री वापसी की शुभकामनाएं दी 
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की सहयोगियों की ओर से मैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को धन्यवाद देने के लिए हवाईअड्डे पर पहुंचा. उन्हें जी 20 सम्मेलन के उपरांत सुरक्षित घर वापसी की शुभकामनाएं दी.

 

यह भी पढ़ेंः भारत मिडिल-ईस्ट कॉरिडोर होगा, चीन के BRI प्रोजेक्ट का जवाब! इजरायल ने बताई इतिहास की सबसे बड़ी परियोजना