share--v1

Bus Accident: लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही बस पलटी, पुलिस जांच में सामने आई हैरान करने वाली बात

Bus Accident: लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 30 यात्री घायल हुए हैं. पुलिस जांच में हैरान करना वाली बात सामने आई है.

auth-image
Amit Mishra
Last Updated : 24 September 2023, 08:01 AM IST
फॉलो करें:

Bus Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से देहरादून (Dehradun) जा रही निजी ट्रेवल्स की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसा शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे किच्छा हाईवे पर उस वक्त हुआ जब बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस में लखीमपुर खीरी, आगरा (Agra) और पीलीभीत जिले के 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 17 की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस वजह से हुआ हादसा

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से 50 यात्रियों को लेकर निजी ट्रेवल्स की बस (यूके 07 पीए 0427) देहरादून जा रही थी. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि किच्छा हाईवे पर पहुंचते ही चालक को उल्टी होने लगी. इस दौरान चालक ने बस में अपने सहयोगी को स्टीयरिंग थमा दी. कुछ दूर चलने पर सहयोगी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बस पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

bus accident 1
 

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सितारंगज पहुंचाया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक 30 यात्रियों को सीएचसी लाया गया, जिनमें 17 की हालत गंभीर है. एक यात्री शमशाद अली पुत्र इमाम अली, निवासी हरेगांव सीतापुर को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.

सामने आई हैरान करना वाली बात

मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि बस में सवार सभी यात्रियों के पास टिकट नहीं मिला. पुलिस ने जब जानकारी ली तो यात्रियों ने ट्रांसपोर्ट के नाम का विजिटिंग कार्ड दिखाया, जिसके पीछे टिकट का मूल्य औक तारीख अंकित थी. एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलने के बाद वो अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली. पूछताछ में पता चला है कि बस चालक ने यात्रियों को फर्जी टिकट दिए थे. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.  

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express: PM नरेंद्र मोदी आज दिखाएंगे 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी, देखें पूरी लिस्ट

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें