Lok Sabha Election 2024: महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप में लंबे समय तक सुर्खियों में रहे बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने दावा किया है कि 2024 में एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है और इसे कोई नहीं रोक सकता.
जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि ऐसी चर्चा है कि इस बार आपका टिकट कट सकता है. इस सवाल पर बृजभूषण भड़क गए और कहा कि कौन मेरा टिकट काटेगा? आप काटेंगे क्या?
दरअसल, रविवार को बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ संसद में असंसदीय भाषा प्रयोग किये जाने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ जो कार्रवाही हुई है वह ठीक है लेकिन बसपा सांसद को भी अपनी गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उन्होंने का कि वह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के भाषणों के दौरान अपनी रनिंग कमेंट्री करते रहते हैं.