Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रदीप सांगवान को बरोदा से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं नूंह से संजय सिंह को कमान सौंपी गई है.
विनेश फोगाट को चुनौती देंगे कैप्टन योगेश बैरागी
बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है. बैरागी का मुकाबला बहुचर्चित हस्ती और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट से होगा.
हरियाणा चुनाव | बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
प्रदीप सांगवान बरोदा से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/pXccBjD2ga
बीजेपी ने रोहतक से मनीष ग्रोवर, होडल (अजा) से हरिंदर सिंह रामरतन, बड़खल से धनेश अदलखो को टिकट दिया है.
कौन हैं कैप्टन बैरागी
बता दें कि 35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन रहे हैं. उन्होंने कोरोना में वंदे भारत मिशन में अहम भूमिका निभाई थी. नौकरी के बाद वे अब राजनीति में उतरे हैं. उनकी फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, बैरागी हरियाणा बीजेपी की युवा इकाई के उपाध्यक्ष हैं, साथ ही वह हरियाणा बीजेपी की खेल इकाई के सह-संयोजक भी हैं.
पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को नरवाना (अजा) से और मनीष ग्रोवर को रोहतक से टिकट दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के करीबी पवन सैनी को नारायणगढ़, वहीं सतपाल जाम्बा को पुंडरी से टिकट दिया गया है.
नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से लड़ेंगे चुनाव
इससे पहले बीजेपी ने 4 सितंबर को हरियाणा की 90 सीटों के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. सीएम नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से टिकट दिया गया है.