menu-icon
India Daily

Sanatana Dharma Row: कांग्रेस पर भड़के रविशंकर प्रसाद, बोले- 'घमंडिया' गठबंधन का संकल्प है सनातन विरोध

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सनातन को लेकर रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा. उन्होंने पूछा कि सोनिया गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Sanatana Dharma Row: कांग्रेस पर भड़के रविशंकर प्रसाद, बोले- 'घमंडिया' गठबंधन का संकल्प है सनातन विरोध

Ravi Shankar Prasad Reaction On INDIA Alliance: सनातन धर्म (Sanatana Dharma) को लेकर चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने डीएमके (DMK) पर हमला बोलते हुए अब कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) को भी घेरे में लिया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सनातन को लेकर रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. उन्होंने पूछा कि सोनिया गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वोट बैंक के लिए सनातन धर्म का विरोध क्यों किया जा रहा है. हमें सनातन की परंपरा पर गर्व है. देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा. हम इसे गांव-गांव तक पहुंचाएंगे. हम विकास की भी बात करेंगे और सनातन की भी बात करेंगे.

नालंदा विश्वविद्यालय का किया जिक्र

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "मेरे क्षेत्र के बगल में नालंदा विश्वविद्यालय है जिसका चित्र राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रि भोज में लगाया था और दिखाया गया कि भारत की ज्ञान परंपरा क्या थी. बख्तियार खिलजी ने उसे जलाया था और वो 6 महीने तक जलता रहा. वहां हमला करने वाले बख्तियार खिलजी के नाम पर बख्तियारपुर है. उसका नाम बदलने में नीतीश कुमार का समर्थन जरूरी है लेकिन वोट बैंक के लिए वो ये भी नहीं करेंगे."

 

कांग्रेस पर दागे सवाल

बीजेपी सांसद ने कहा कि अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. सनातन पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली गई है. उन्होंने कहा कि डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को सनातन को समाप्त करने के लिए बनाया गया है. मैं कांग्रेस के अध्यक्ष और उनकी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप के अंदर किसी और धर्म पर टिप्पणी करने की हिम्मत है.

 

निशाने पर उद्धव ठाकरे

विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सनातन विरोध इस तथाकथित घमंडिया गंठबंधन का संकल्प है. उद्धव ठाकरे कहते हैं कि अगर प्रभु राम के मंदिर का उद्घाटन होगा तो गोधरा जैसा नरसंहार हो जाएगा. इसका क्या मतलब है? ऐसी बात स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के पुत्र कह रहे हैं, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में देश में नई ऊंचाई और साहस का परिचय दिखाया.

 

कांग्रेस अध्यक्ष से भी पूछा सवाल

पूर्व कानून मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे से भी सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या खड़गे जी ने अपने पुत्र प्रियांक खड़गे की टिप्पणी पर कुछ कहा. क्या वो किसी और आस्था के देवों पर ये टिप्पणी कर पाएंगे. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

यह भी पढ़ें: संजय राउत ने वीके सिंह पर किया पलटवार, बोले- ‘जब सेना प्रमुख थे तब PoK लेने की...’