भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार (16 जनवरी) को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने "भारतीय राज्य से संघर्ष" की बात कही थी. बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी "शहरी नक्सल" विचारधारा के प्रभाव में हैं और उन्हें अपना "गुरु" बदलने की जरूरत है.
न्यूज एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी ने कल कहा कि हमारा संघर्ष भारतीय राज्य से है. मैं फिर से कहता हूं, उन्हें अपना गुरु बदलने की जरूरत है. वे लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, क्या उन्हें भारतीय राज्य का मतलब समझ में आता है? भारतीय राज्य हमारे देश की संविधानिक पहचान का प्रतीक है. यह एक स्वतंत्र देश का प्रतीक है.
जानिए रवि शंकर प्रसाद क्या बोले?
इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से यह भी पूछा, "जब आप कुछ कहते हैं, क्या आप इसका मतलब समझते हैं? कब समझेंगे आप?". इसके साथ ही रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की आलोचना पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी आरएसएस की बहुत आलोचना करते हैं, लेकिन उनके पूर्वज भी यही करते थे. आप आलोचना करते रहे, लेकिन देखिए आरएसएस कहां पहुंचा है, बीजेपी कहां है. आरएसएस एक राष्ट्रीयतावादी संगठन है, जिसने समाज के लिए महान कार्य किए हैं.
'शहरी नक्सल' विचारधारा पर प्रहार
रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को "शहरी नक्सल विचारधारा" के प्रभाव में होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी पूरी तरह से शहरी नक्सल विचारधारा के प्रभाव में हैं.
जानें राहुल गांधी ने क्या दिया था विवादित बयान?
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केवल भाजपा से नहीं, बल्कि "भारतीय राज्य से ही संघर्ष कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा था, "हमारा सिद्धांत, जैसे RSS का सिद्धांत, हजारों साल पुराना है, और यह आरएसएस के सिद्धांत से हजारों साल से संघर्ष कर रहा है.
राहुल गांधी ने कहा,'अगर आप सोचते हैं कि हम भाजपा या RSS नामक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं, तो आपने जो हो रहा है, उसे ठीक से नहीं समझा. भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश के हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है. हम अब भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से खुद संघर्ष कर रहे हैं.