menu-icon
India Daily

Video: राहुल गांधी को 'इटलीवासी' क्यों बताने लगीं माधवी लता?

हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता माधवी लता इस बार राहुल गांधी पर हमलावर हैं. अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में आने वाली माधवी लता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इटलीवासी करार दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी भारत में तो रहते नहीं हैं इसलिए शायद वह संविधान भी पढ़ते नहीं हैं, बस चुनाव में आते-जाते रहते हैं.

माधवी लता ने आगे कहा, 'पहले तो उनको संविधान को अच्छे से पढ़ना चाहिए. दूसरी बात राहुल गांधी को पीएम मोदी के हर कार्यक्रम के बारे में अच्छे से जानकारी रखना चाहिए. नरेंद्र मोदी इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने दर्शाया है कि वह बाबा साहब आंबेडकर के लिखे संविधान का कितना सम्मान करते हैं. उन्होंने संसद में संविधान को ऐसा स्थान दिया जैसे भगवत गीता, कुरान या बाइबल को दिया जाता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी इकलौते ऐसे पीएम हैं जिन्होंने दलित स्त्री द्रौपदी मुर्मू जी को इस देश का राष्ट्रपति बनाया. उन्होंने कहा है कि यह देश चार लोगों की उन्नति से आगे बढ़ेगा. ये चार हैं- दलित, महिला, युवा और किसान.' 


News Hub
Icon