share--v1

वाराणसी में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के आगे कूदा युवक

PM Modi Security Lapse: पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. जब पीएम मोदी का काफिला रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था. उसी दौरान एक युवा प्रधानमंत्री के काफिले के आगे कूद गया.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 23 September 2023, 08:36 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. जब पीएम मोदी का काफिला रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था. उसी दौरान एक युवा प्रधानमंत्री के काफिले के आगे कूद गया. जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा बल के जवान उस युवा को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पीएम के काफिले से बाहर निकाला गया. फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते उस युवक को हिरासत में लेते हुए SPG पूछताछ कर रही है.

पीएम के काफिले के आगे कूदने वाला युवक BJP का कार्यकर्ता

इस घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पीएम के काफिले के आगे कूदने वाला युवक पीएम की गाड़ी से करीब 10 फीट ही दूर पर था. वह गाजीपुर का रहने वाला बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. सेना में नौकरी की मांग को लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा था. हिरासत में लिये गए युवक के पास से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड बरामद किया गया है.

PM मोदी के पंजाब दौरे में हुई थी बड़ी चूक

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक पंजाब में देखने को मिली थी. दरअसल 5 जनवरी, 2022 को पीएम पंजाब दौरे पर गए थे. जब वह बठिंडा हवाई अड्डे से हुसैनीवाला जाने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे थे तो उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर आधे घंटे तक फंसा रहा. जहां 20 मिनट के करीब पीएम मोदी का काफिला फंसा रहा.तब की चन्नी सरकार ने दावा किया था कि ऐन वक्त पर पीएम का रूट बदल दिया गया था. उसके बाद इस मामले की जांच में 9 पुलिस अफसरों पर गाज गिरी थी.

यह भी पढ़ें: असम के सीएम की पत्नी ने कांग्रेस सांसद पर दायर किया मुकदमा, जानें क्यों कर रही 10 करोड़ के मुआवजे की मांग