share--v1

Rajasthan Election 2023: झुंझुनू विधानसभा सीट पर विरासत बचाने की होगी लड़ाई, क्या चुनावी चौसर पर बृजेन्द्र सिंह लगाएंगे जीत का चौका?

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट पर इस बार के विधानसभा चुनाव में कांटे की लड़ाई होने जा रही है. मौजूदा समय में बृजेन्द्र सिंह ओला कांग्रेस पार्टी से विधायक है. उनके सामने जीत का चौका लगाना बड़ी चुनौती होगी.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Last Updated : 24 September 2023, 06:51 PM IST
फॉलो करें:

Rajasthan Election 2023: राजस्थान का चुनावी रण अब सजने लगा है. तमाम सियासी दिग्गज चुनावी मैदान में हुंकार भरने के लिए टिकट की दावेदारी पेश कर रहे है. ऐसे में राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की लड़ाई होने जा रही है. मौजूदा समय में बृजेन्द्र सिंह ओला कांग्रेस पार्टी से विधायक है. 2003 के विधानसभा चुनाव में सुमित्रा सिंह बीजेपी के टिकट पर विधायक चुनी गयी. उसके बाद 2008, 2013 और 2018 में कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला विधायक चुने गए.

झुंझुनू विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास

झुंझुनू विधानसभा सीट पर अब तक हुए 15 विधानसभा चुनाव और एक उपचुनाव में 12 बार कांग्रेस की जीत हुई तो एक बार जनता दल और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहा. वहीं बीजेपी के हाथ भी सिर्फ एक विधानसभा चुनाव में ही जीत हासिल हो सकी और एक उपचुनाव में भी बीजेपी जीतने में कामयाब रही. यहां से सबसे अधिक बार जीतने का रिकॉर्ड दिग्गज नेता सुमित्रा सिंह के नाम रहा. उनके नाम 6 बार जीत का रिकॉर्ड है. वहीं राजस्थान के बड़े जाट नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला विधायक रहे और 2008 से उनकी विरासत को  उनके पुत्र बृजेंद्र ओला आगे बढ़ा रहे हैं.

विधायक बृजेंद्र सिंह ओला की राजनीतिक उपलब्धियां

विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला का 2017 में सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिल चुका है. बृजेंद्र सिंह ओला दिवंगत दिग्गज नेता शीशराम ओला के बेटे हैं. बृजेंद्र सिंह ओला कांग्रेस जिलाध्यक्ष और गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके है. लगातार तीसरी बार झुंझुनूं विधानसभा से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला को इस बार के विधानसभा चुनाव में कड़ी और बड़ी टक्कर मिलने वाली है. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी खास रणनीति के तहत कांग्रेस की जीत की हैट्रिक को तोड़ना चाहती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस जीत पर कौन सी पार्टी किस पर भारी पड़ती है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट पर उदयलाल आंजना की किस्मत दांव पर, जानें कांटे की टक्कर में किसका पलड़ा भारी!