नई दिल्ली: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से आने वाली पाकिस्तान महिला सीमा हैदर के मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात दो जवानों को निलंबित कर दिया गया है. दोनों SSB जवान पर यह कार्रवाई कर्तव्य में लापरवाही करने के आरोप में की गई है.
SSB के दो जवानों पर कार्रवाई
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के एक इंस्पेक्टर समेत दो जवानों को ड्यूटी में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है. 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को 13 मई को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले सिद्धार्थ नगर में यात्री वाहन की जांच में लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार माना गया है. आपको बता दें, इसी बस में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ सवार होकर भारत आई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: अब राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सर्विस बिल, टेंशन में ‘आप’
जांच होने तक रहेंगे निलंबित
समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार सीमा हैदर से जुड़े मामले में जांच होने तक एसएसबी इंस्पेक्टर और जवान को निलंबित कर दिया गया है. दोनों जवानों के खिलाफ अब कोर्ट की प्रक्रिया शुरू होगी. इस पूरे मामले में जांच के क्रम में अन्य सुरक्षाकर्मियों की भूमिका के साथ-साथ सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. आपको बता दें, भारत और नेपाल में एक दूसरे देश के नागरिक बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन किसी तीसरे देश के नागरिकों को वैध वीजा के साथ-साथ अन्य दस्तावेजों के बिना बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर इसी रास्ते से अपने चार बच्चों के साथ भारत की सीमा में प्रवेश की थी. यब मामला तक ज्यादा तूल पकड़ा जब सीमा को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले के बाद से भारतीय सीमा सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी और इस मामले में अब एसएसबी के 2 जवानों को निलंबित भी कर दिया गया है.