Lok Sabha Elections 2024 : पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़वा सकती है. सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेजी से चल रही है. बीजेपी ने आसनसोल सीट से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को टिकट दिया था. हालांकि पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम इस सीट से चुनाव लड़ने वालों में चलने लगा है. मीडिया ने अक्षरा सिंह से चुनाव लड़ने के बारे नें सवाल किया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और हाथ जोड़कर निकल गईं.
अक्षरा सिंह मध्यप्रदेश में बाबा बागेश्वर धाम पहुंची थीं. यहां मीडिया ने जब उनसे सवाल किया क्या आप बीजेपी की टिकट पर आसनसोल से चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने जवाब नहीं दिया, बल्कि हाथ जोड़कर गाड़ी में बैठकर निकल गईं.
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट को लेकर चर्चा है कि पवन सिंह के द्वारा इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताने के बाद बीजेपी यहां से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अक्षरा सिंह को शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी चुनावी मैदान नें उतार सकती है. अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. बिहार और इसके आसपास के राज्यों में वो काफी लोकप्रिय हैं.
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह किया था. बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. पवन सिंह ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसे समय आने के बाद बताया जाएगा. यह पूछने पर कि क्या वह किसी और सीट से लड़ेंगे. इस पर पवन सिंह ने कहा कि जो भी होगा, अच्छा होगा. यह पूछने पर कि वह किसी सीट से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा मैं आपको आगे बताऊंगा.