Bharat Ratna: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिंहा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. केंद्र सरकार ने ये सम्मान तीनों लोगों को मरणोपरांत देने की घोषणा की है. वहीं पिछले दिनों देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
लोगों ने सरकार पर लगाया आरोप
केंद्र सरकार द्वारा साल 2024 में पांच लोगों को भारत रत्न से नवाजा गया है. इसको लेकर हर सोशल मीडिया पर लोग सरकार की निंद कर रहे हैं. बहुत से लोगों का कहना है कि सरकार ने चुनाव को देखते हुए भारत रत्न देने का ऐलान किया है. एक यूजर ने लिखा है कि भारत रत्न नियम के अनुसार तो एक वर्ष में तीन लोगों को दिया जा सकता है. तो फिर सरकार ने कैसे पांच लोगों को यह सम्मान दे दिया गया.
भारत रत्न को लेकर ये है नियम
भारत रत्न के नियम को देखें तो एक साल में तीन लोगों को ही भारत रत्न दिया जा सकता है लेकिन उसमें एक बात ये भी शामिल है कि बिते वर्ष किसी को भारत रत्न नहीं दिया गया तो बैक लॉग के तहत इस वर्ष में उनको भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है. हालांकि ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी एक साल में तीन से ज्यादा लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. साल 1999 में केंद्र सरकार ने एक साल में ही चार लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया था.
वर्तमान सरकार ने इस वर्ष 5 भारत रत्न दिए हैं।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) February 9, 2024
कर्पूरी ठाकुर
लाल कृष्ण आडवाणी
चौधरी चरण सिंह
पीवी नरसिम्हा राव
एमएस स्वामीनाथन
भारत रत्न देने का एक नियम है और इसके कुछ सिद्धांत हैं। मुझे यह नोटिस मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की वेबसाइट पर मिला है। इसमें लिखा है कि
भारत रत्न 1… pic.twitter.com/OlRIDA1v80
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!