Bharat Drone Shakti Exhibition: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर 25 और 26 सितंबर को 'भारत ड्रोन शक्ति' एग्जीबिशन का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन इंडियन एयरफोर्स और ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है. यह पहली बार है जब भारत में ‘भारत ड्रोन शक्ति’ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.
दो दिन तक होने वाले इस आयोजन भारतीय ड्रोन उद्योग की ओर से 50 से अधिक लाइव हवाई प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें कई प्रकार के ड्रोन शामिल किए गए हैं. जैसे कृषि ड्रोन, आग दमन ड्रोन, सामरिक निगरानी ड्रोन, हेवी-लिफ्ट लॉजिस्टिक्स ड्रोन, ड्रोन समूह, सर्वेक्षण ड्रोन, और काउंटर-ड्रोन के साथ-साथ 75 से अधिक ड्रोन स्टार्ट-अप और कॉरपोरेट्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
कल यानी सोमवार (25 सितंबर) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारत ड्रोन शक्ति एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे. ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री इस प्रदर्शनी में C295 एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना के बेड़े में औपचारिक रूप से शामिल करेंगे.
इस इवेंट के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय एयरफोर्स ने बीते 6 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करके जानकारी दी थी.
इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा था- “IAF, ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया (DFI) के साथ साझेदारी में 'भारत ड्रोन शक्ति' की सह-मेजबानी कर रहा है. 25 और 26 सितंबर 23 को गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर के एएफ स्टेशन हिंडन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय ड्रोन उद्योग विभिन्न ड्रोनों का लाइव प्रदर्शन करेगा.”
The IAF is co-hosting the 'Bharat Drone Shakti' in partnership with the #Drone Federation of India (DFI).
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 6, 2023
Being held on 25th and 26 Sep 23 at AF Stn Hindan in Ghaziabad, Delhi NCR, the Indian #drone industry will conduct live demonstrations of various drones during the event.… pic.twitter.com/GwptGP3Lic
हर एक क्षेत्र में ड्रोन की मांग बढ़ी है. इससे जोखिम का भी खतरा बढ़ा है. भारत में अनेकों क्षेत्रों में ड्रोन का बहुतायत इस्तेमाल किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना, भारतीय थल सेना, नेवी से लेकर इंटेलिजेंस भी खुफिया ऑपरेशन्स में भी ड्रोन का इस्तेमाल करती है.
बीते कुछ सालों में भारत में भी ड्रोन का प्रोडक्शन तेजी के साथ बढ़ा है. ड्रोन डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी के मामले में वैश्विक स्तर पर भी भारत का दबदबा बढ़ा है. मेहर बाबा स्वार्म ड्रोन प्रतियोगिता शुरू होने के बाद से भारत में ड्रोन के लिए किए जा रहे प्रयासों को बढ़ावा मिला.
यह भी पढ़ें- ISRO: अब स्पेस में 'बिकिनी' भेजने जा रहा है इसरो, सफल होते ही अंतरिक्ष की दुनिया में होगा बड़ा बदलाव
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!