गुजरात के सुरत में पुलिस ने नर्सिंग छात्रा की मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया है. पुलिस ने मामले में एक 26 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने 23 सितंबर को एक होटल के अंदर छात्रा से यौन संबंध बनाए फिर अधिक खून बहता देख इंटरनेट के माध्यम से उसका इलाज करने के लिए कई घंटे खराब कर दिए. मामले में जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन तरीके से छात्रा की हत्या व सुरागों को मिटाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल इस पूरे मामले में आरोपी की हैवानियत का किस्सा इतना भयानक है, जिसे सुनकर हर कोई सहम जाए. अधिकारी के मुताबिक आरोपी होटल के कमरे में मासूम छात्रा के साथ यौन संबंध बनाते समय जानवर बन चुका था. इस दौरान ज्यादा खून बहने के बाद भी वह लगातार यौन संबंध बनाता रहा. इसी दर्द और पीड़ा के कारण पीड़ित छात्रा की हालत बेहद ही ज्यादा खराब हो गई थी.
नवसारी थाना के SP सुशील अग्रवाल के मुताबिक- फोरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. इसमें छात्रा की मौत ज्यादा खून बहने के कारण हुई. एसपी ने यह भी बताया कि खून के न रुकने पर वह काफी ज्यादा डर गया था इसकी वजह से उसने ना तो 108 पर कॉल किया न ही किसी डॉक्टर की मदद ली. परिस्थिति को देखते हुए आरोपी शख्स ने अपने मित्रों को फोन किया. फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट व डॉक्टर की माने तो अगर पीड़िता को IV द्रव, रक्त व डॉक्टर द्वारा समय रहते इलाज मिल गया होता तो उसकी जान बच सकती थी. पुलिस अधिकारी आरोपी को सजा दिलाने का काम कर रही है.