menu-icon
India Daily

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बहराइच से जुड़े तार! चौथे आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीक़ी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी- अजित पवार) के नेता थे. उन्हें इफ्तार पार्टी का आइकन भी कहा जाता था, जहां हर साल नेताओं से लेकर फ़िल्मी सितारों का तांता लगता था.

auth-image
Hemraj Singh Chauhan
Baba Siddique
Courtesy: X@IRKhanINC

महाराष्ट्र की सियासत में चर्चित नाम बाबा सिद्दीक़ी की शनिवार (12 अक्टूबर) की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड़ मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां आरोपी की पहचान 23 वर्षीय हरीशकुमार बालकराम के तौर पर हुई है, जिसे आरोपियों को पैसे दिलाने के आरोप में यूपी के बहराईच में गिरफ्तार किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को जानकारी देते हुए कहा, "बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी हरीशकुमार बालकराम (23) को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि बालकराम पुणे में स्क्रैप डीलर के रूप में काम करता था और मर्डर केस की साजिश में शामिल था.

शार्प शूटरों की पैसे से की थी मदद

मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि चौथा आरोपी पुणे में स्क्रैप डीलर के तौर पर काम कर रहा था. जहां उसने शार्प शूटरों को पैसे और अन्य रसद की मदद की थी. फिलहाल,आगे की जांच चल रही है. तीन आरोपियों में से दो - धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम - बालकराम की कबाड़ी की दुकान में काम करते थे. वहीं, आरोपी हरीश ने हत्याकांड़ से पहले शिवप्रसाद और धर्मराज के लिए नए मोबाइल फोन खरीदे थे. पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी को घटना की पूरी जानकारी थी.

सोशल मीडिया पोस्ट में दी थी चेतावनी

हालांक, पुलिस ने इससे पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में हरियाणा के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश मूल निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया था. जबकि, तीसरा शूटर शिवप्रसाद फरार चल रहा है. इसके साथ ही शाजिश में शामिल प्रवीण लोनकर को भी गिरफ्तार किया गया. जिसका भाई, शुभम लोनकर, जिसने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर दावा किया था कि हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जिम्मेदार था, वह भी फरार चल रहा है.

जहां शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि एक्टर सलमान खान से नजदीकी के कारण सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. पोस्ट में लोगों को सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की मदद करने के खिलाफ भी चेतावनी दी थी.

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई के निर्मल नगर इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. इस घटना के बाद रविवार (13 अक्टूबर) को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.