Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीखों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के निर्माण का कार्य इस साल के अंत त पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख को लेकर जानकारी दी है.
अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है. तारीख को लेकर उन्होंने बताया कि 20 से 24 जनवरी के बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो सकता है.
मंदिर के काम को लेकर नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी मंदिर के शिखर पर स्थापित होने वाले उपकरण की डिजाइन पर कार्य चल रहा है. इसकी खासियत है कि हर साल रामनवमी के शुभ अवसर पर पवित्र गर्भगृह में प्रभु श्रीराम के माथे पर सूर्य की किरणें पड़ेगी.
इस उपकरण को कर्नाटक के बेंगलुरु में बनाया जा रहा है. इसके लिए रुड़की के सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट और पुणे के एक संस्थान एक कम्प्यूटराइज्ड प्रोग्राम बनाया है, जिसकी मदद से इसका निर्माण किया जा रहा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान प्रभु श्रीराम की मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी. मकर संक्रांति के बाद 10 दिनों तक विशेष अनुष्ठान किया जाएगा.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले विद्वानों के दो दल होंगे. इसमें एक वर्ग ज्योतिषियों का होगा. जबकि दूसरा वर्ग कर्मकांडियों का. ज्योतिषियों का नेतृत्व प्रख्यात ज्योतिषी गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ करेंगे और कर्मकांड वर्ग का नेतृत्व लक्ष्मीकांत दीक्षित जी करेंगे.
यह भी पढ़ें- शरद पवार ने महिला आरक्षण बिल को लेकर PM मोदी पर कसा तंज, ‘शायद उनको मालूम नहीं कि...’