menu-icon
India Daily

Republic Day: स्कूल को दान में दी थी 7 करोड़ की जमीन, अब गणतंत्र दिवस पर महिला को सम्मानित करेगी सरकार

Republic Day: ये कहानी एक महिला की है, जिसने अपनी 7 करोड़ रुपये की जमीन फ्री में एक स्कूल को दे दी. इस अभूतपूर्व योगदान के लिए तमिलनाडु की सरकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला को सम्मानित करेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
 Ayi Puranam Ammal

हाइलाइट्स

  • महिला ने स्कूल के लिए दान दी 7 करोड़ की जमीन
  • सराकर गणतंत्र दिवस पर महिला को करेगी सम्मानित

Republic Day: 1 इंच जमीन के लिए हुए कत्लों की कहानी तो जरूर सुनी होगी. लेकिन क्या आपने ऐसी कहानी सुनी है जिसमें किसी ने फ्री में करोड़ों रुपये की जमीन दान दी हो. आज के जमाने में ऐसी कहानियां बहुत ही कम सुनने को मिलती हैं. लेकिन एक ऐसी ही कहानी हमें तमिलनाडु से मिली है. ये कहानी एक महिला की है, जिसने अपनी 7 करोड़ रुपये की जमीन फ्री में एक स्कूल को दे दी. इस अभूतपूर्व योगदान के लिए तमिलनाडु की सरकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला को सम्मानित करेगी.

बेटी की याद में दान की जमीन

कहानी तमिलनाडु के मुदैर जिले की रहने वाली 52 साल की बैंकर आई अम्मल उर्फ पूरनम की है. जिन्होंने अपनी बेटी की याद में कोडिकुलम के  पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल को हाई स्कूल बनाने के लिए अपनी 1 एकड़ से ज्यादा जमीन फ्री में दी. जमीन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

52 साल आई अम्मल उर्फ पूरनम केनरा बैंक में काम करती हैं. कुछ साल पहले उनके बेटी का निधन हो गया था. उनकी बेटी सामाजिक कार्यकर्ता थी. वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए उनकी बेटी काम करती थी. बेटी के निधन के बाद पूरनम टूट सी गई थी. उन्होंने अपने बेटी की याद में स्कूल को जमीन दान की. उनकी सरकार से मांग है कि स्कूल का नाम उनकी बेटी के नाम पर रखा जाए.

मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन आई अम्मल उर्फ पूरनम को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके द्वारा शिक्षा के लिए दान की गई 7 करोड़ रुपये की जमीन के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे.     


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बीते 14 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अयि पूरनम द्वारा स्कूल को दान में दी गई जमीन से हजारों बच्चों को लाभ होगा. आई अम्मल तमिल समुदाय का प्रतीक हैं जो शिक्षा को सर्वोच्च्य गुण मानती हैं उन्हें गणतंत्र दिवस पर सरकार की विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.