Republic Day: 1 इंच जमीन के लिए हुए कत्लों की कहानी तो जरूर सुनी होगी. लेकिन क्या आपने ऐसी कहानी सुनी है जिसमें किसी ने फ्री में करोड़ों रुपये की जमीन दान दी हो. आज के जमाने में ऐसी कहानियां बहुत ही कम सुनने को मिलती हैं. लेकिन एक ऐसी ही कहानी हमें तमिलनाडु से मिली है. ये कहानी एक महिला की है, जिसने अपनी 7 करोड़ रुपये की जमीन फ्री में एक स्कूल को दे दी. इस अभूतपूर्व योगदान के लिए तमिलनाडु की सरकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला को सम्मानित करेगी.
बेटी की याद में दान की जमीन
कहानी तमिलनाडु के मुदैर जिले की रहने वाली 52 साल की बैंकर आई अम्मल उर्फ पूरनम की है. जिन्होंने अपनी बेटी की याद में कोडिकुलम के पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल को हाई स्कूल बनाने के लिए अपनी 1 एकड़ से ज्यादा जमीन फ्री में दी. जमीन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
52 साल आई अम्मल उर्फ पूरनम केनरा बैंक में काम करती हैं. कुछ साल पहले उनके बेटी का निधन हो गया था. उनकी बेटी सामाजिक कार्यकर्ता थी. वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए उनकी बेटी काम करती थी. बेटी के निधन के बाद पूरनम टूट सी गई थी. उन्होंने अपने बेटी की याद में स्कूल को जमीन दान की. उनकी सरकार से मांग है कि स्कूल का नाम उनकी बेटी के नाम पर रखा जाए.
मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन आई अम्मल उर्फ पूरनम को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके द्वारा शिक्षा के लिए दान की गई 7 करोड़ रुपये की जमीन के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे.
கல்விதான் உண்மையான, அழிவற்ற செல்வம். ஒரு தலைமுறையில் பெறும் கல்வி ஏழேழு தலைமுறைக்கும் அரணாக அமையும் என்பதை உணர்ந்து தனது 1 ஏக்கர் 52 சென்ட் நிலத்தை அரசுப் பள்ளிக்குக் கூடுதல் கட்டடம் கட்டுவதற்காகக் கொடையாக அளித்துள்ளார் மதுரை யா.கொடிக்குளத்தைச் சேர்ந்த ஆயி அம்மாள் என்கிற பூரணம்… pic.twitter.com/NGiHY3iJYG
— M.K.Stalin (@mkstalin) January 14, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बीते 14 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अयि पूरनम द्वारा स्कूल को दान में दी गई जमीन से हजारों बच्चों को लाभ होगा. आई अम्मल तमिल समुदाय का प्रतीक हैं जो शिक्षा को सर्वोच्च्य गुण मानती हैं उन्हें गणतंत्र दिवस पर सरकार की विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.