menu-icon
India Daily

गोपाल इटालिया पर जूता हमले के बाद केजरीवाल का गुजरात पहुंचे, राजकोट में पीड़ित किसानों से सीधी मुलाकात

गोपाल इटालिया पर कांग्रेस कार्यकर्ता के जूता फेंकने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल ने अचानक गुजरात का दौरा किया. तीन दिन तक वह राजकोट में पीड़ित किसानों-कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

Arvind Kejriwal
Courtesy: Photo-Social Media

राजकोट: आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोपाल इटालिया पर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा सार्वजनिक मंच पर जूता फेंके जाने की घटना ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी. घटना के महज एक दिन बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार शाम अचानक गुजरात पहुंच गए.

तीन दिन का इमोशनल दौरा, राजकोट रहेगा केंद्र

केजरीवाल का यह दौरा पहले से निर्धारित नहीं था. सूत्रों के मुताबिक गोपाल इटालिया पर हमले और सोशल मीडिया पर उमड़े जन-समर्थन को देखते हुए तुरंत फैसला लिया गया.

मुख्य कार्यक्रम:

जेल से छूटे AAP कार्यकर्ताओं और किसानों के परिवारों से मुलाकात

राजकोट और आसपास के गांवों में जनसंपर्क

गोपाल इटालिया के साथ मंच साझा करना

इटालिया की शालीनता ने जीता दिल

हमले के समय गोपाल इटालिया ने जिस संयम और शालीनता का परिचय दिया, उसकी पूरे गुजरात में चर्चा है. हमलावर को मारने-पीटने के बजाय उन्होंने शांत स्वर में कहा, “गुस्सा मत करो भाई, लोकतंत्र में ऐसा भी होता है.” इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर #StandWithGopalItalia ट्रेंड करने लगा. आम जनता ने इसे “साफ-सुथरी राजनीति पर हमला” करार दिया.

केजरीवाल का संदेश: “हम अपने कार्यकर्ताओं को अकेला नहीं छोड़ते”

हवाई अड्डे पर उतरते ही केजरीवाल ने कहा, ठगुजरात की जनता ने गोपाल इटालिया को अपना प्यार और सम्मान दिया है. जो लोग जूते फेंक रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि अब गुजरात बदल चुका है. हम अपने हर कार्यकर्ता के साथ खड़े हैं – चाहे वह जेल में हो या सड़क पर.”

किसानों-कार्यकर्ताओं से सीधी मुलाकात सबसे बड़ा मैसेज

इस दौरे में केजरीवाल उन दर्जनों किसानों और AAP कार्यकर्ताओं से मिलेंगे जिन्हें पिछले सालों में “झूठे मुकदमों” में जेल भेजा गया था और जो अब जमानत पर बाहर हैं. एक कार्यकर्ता की मां ने कहा, “केजरीवाल साहब खुद हमारे घर आएंगे, इससे बड़ा सम्मान क्या हो सकता है?”

गुजरात में AAP की बढ़ती ताकत का सबूत

2022 विधानसभा चुनाव में 13% वोट शेयर

सूरत नगर निगम में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा

अब ग्रामीण सौराष्ट्र में तेजी से बढ़ता जनाधार

राजनीतिक विश्लेषक डॉ. हर्षिल मेहता कहते हैं, “गोपाल इटालिया पर हमला उल्टा AAP के लिए ऑक्सीजन बन गया. यह दिखाता है कि पारंपरिक पार्टियां अब डर रही हैं.”