menu-icon
India Daily

मुश्किल में फंसे पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी

Manpreet Singh Badal Arrest Warrant: कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की मुश्किलें बढ़ गई है .बठिंडा लैंड अलॉटमेंट केस में फंसे पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
मुश्किल में फंसे पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी

Manpreet Singh Badal Arrest Warrant: कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की मुश्किलें बढ़ गई है .बठिंडा लैंड अलॉटमेंट केस में फंसे पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. 

 

मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

बठिंडा कोर्ट के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दलजीत कौर ने यह वारंट जारी किया है. इसमें बठिंडा विजिलेंस ब्यूरो थाने को मनप्रीत बादल को अरेस्ट करके पेश करने का आदेश जारी किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 12 अक्तूबर तक स्थगित कर दी गई है. बिजिलेंस की टीम मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी को अंजाम दे रही है.

मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर

पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को विदेश जाने से रोकने के लिए विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है, ताकि वह देश न छोड़ सकें. सभी हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने बादल का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने उनके आवास और अन्य जगहों पर छापेमारी लेकिन उनका पता नहीं लगा पाई. मनप्रीत बादल पिछले 62 दिन से लापता हैं और ऐसे में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

मनप्रीत बादल ने अपनी जमानत याचिका ली वापस

वहीं मनप्रीत बादल ने अपनी जमानत याचिका भी वापस ले ली है. मनप्रीत ने बठिंडा सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की थी. जमानत याचिका वापस लेने के बाद अब मनप्रीत बादल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. मनप्रीत बादल पर विजिलेंस ब्यूरो ने लैंड अलॉटमेंट के केस में फ्रॉड का केस दर्ज किया है. मनप्रीत के अलावा इस मामले में 5 और आरोपियों को नामजद किया था.

यह भी पढ़ें: संबित पात्रा ने बघेल सरकार के खिलाफ पेश किया आरोप पत्र, राहुल गांधी से दागे तीखे सवाल, 316 वादों की दिलाई याद