menu-icon
India Daily

Delhi weather Today: लगातार दूसरे दिन धुंध का कहर, कुछ नहीं आ रहा नज़र, गंभीर कैटेगिरी में पहुंचा दिल्ली का AQI लेवल

नई दिल्ली: दिल्ली के लोग गुरुवार सुबह घने कोहरे के बीच लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है. आज यहां विजिबिलिटी में भारी गिरावट आई और हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में स्मॉग की परत देखने को मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CBCP) के अनुसार, दिल्ली का AQI कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
delhi weather
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: दिल्ली के लोग गुरुवार सुबह घने कोहरे के बीच लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है. आज यहां विजिबिलिटी में भारी गिरावट आई और हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार , शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432 रहा. सुबह 7 बजे CPCB के आंकड़ों के आधार पर आनंद विहार में AQI 473, IGI एयरपोर्ट (T3) में 435 और ITO में 421 दर्ज किया गया है. 'गंभीर' श्रेणी दिल्ली का AQI 30 अक्टूबर से लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. कल भी मौसम की स्थिति आज से ज्यादा खराब थी.

वहीं पंजाब और पूर्वी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में कई दिनों से छाया हुआ स्मॉग बुधवार सुबह तक उत्तर भारत के बड़े इलाकों में फैल गया है. यह स्थानीय प्रदूषकों के साथ मिलकर पूरे एनसीआर में घना, जहरीला कोहरा पैदा कर रहा था. दिल्ली का औसत AQI बढ़कर 418 हो  गया है. जो देश में सबसे खराब है. पिछली बार दिल्ली में इससे ज्यादा AQI 14 जनवरी को 447 दर्ज किया गया था. 

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन धुंध का कहर

उच्च AQI के बावजूद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि AQI में गिरावट (सीएक्यूएम) ने इसे एक घटना बताया और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 के तहत प्रतिबंधात्मक उपायों को लागू नहीं करने का विकल्प चुना.

यह स्थानीय प्रदूषकों के साथ मिलकर पूरे एनसीआर में घना, जहरीला कोहरा पैदा कर रहा था. दिल्ली का औसत AQI बढ़कर 418 हो  गया है. जो देश में सबसे खराब है. पिछली बार दिल्ली में इससे ज्यादा AQI 14 जनवरी को 447 दर्ज किया गया था. सीएक्यूएम ने कहा कि प्रत्याशित तेज हवाओं के कारण शुक्रवार तक AQI का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में सुधरने की संभावना है.

गंभीर श्रेणी में AQI लेवल

सीपीसीबी AQI को इस प्रकार वर्गीकृत करता है: 0-50 को 'अच्छा' 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब', 401-450 को "गंभीर" और 450 से ऊपर को गंभीर प्लस के रूप में वर्गीकृत करता है.