share--v1

Agra: राधा स्वामी सत्संगियों का बवाल, पुलिस पर हमला, 20 से ज्यादा घायल...जानें ताजा अपडेट

Agra Radha Soami Satsang Uproar: आगरा में दयालबाग के पास खासपुर, जगनपुर में राधा स्वामी सत्संग सभा ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है. अब इसे लेकर आगरा में बवाल मच गया है.

auth-image
Amit Mishra
Last Updated : 25 September 2023, 11:31 AM IST
फॉलो करें:

Agra Radha Soami Satsang Update: ताजनगरी आगरा (Agra) के दयालबाग (Dayalbagh) क्षेत्र में रविवार को पुलिस और सत्संगी आमने-सामने आ गए. इस दौरान सत्संगियों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसके बाद मौके पर जमकर हंगमा हुआ. बेकाबू भीड़ पर पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज भी किया गया. मामला राधा स्वामी सत्संग सभा (Radha Swami Satsang Sabha) से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि राधा स्वामी सत्संग सभा ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है. वहीं बवाल के बाद मंडलायुक्त के आदेश पर एडीएम प्रशासन की निगरानी में एक कमेटी बनाई गई है.

सत्संगियों को दी गई सात दिन की मोहलत

सत्संगियों और पुलिस के बीच हुए बवाल के बाद तहसील सदर में रात 2 घंटे तक सत्संग सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है. बैठक में सत्संगियों को सात दिन की मोहलत दी गई है. इससे पहले डीसीपी सिटी ने सत्संगियों को दस्तावेज दिखाने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. लेकिन बवाल के बीच सत्संगियों ने बच्चों और महिलाओं को ढाल बनाकर पुलिस पर हमला किया था. इतना ही नहीं तार बंदी की निगरानी के लिए सत्संगी रातभर पेट्रोलिंग करते हुए भी नजर आए.

Agra Radha Swami Satsang uproar
 

जानें ताजा अपडेट

दरअसल, डूब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पर ये बवाल हुआ है. बवाल के बाद सत्संगियों पर 99.50 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दयालबाग के पास खासपुर, जगनपुर में सत्संगियों ने 10 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है. इस बीच अतिक्रमण हटाने गई टीम पर खर्च की गई रकम की जानकारी सत्संगियों को मुआवजे के तौर पर भेजने की तैयारी की जा रही है. सत्संगियों की महिला आर्मी ने भी हमला किया था. अब तक 3 बार पुलिस और राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटवाने पहुंची है लेकिन तीनों बार सत्संगियों के आगे पुलिस और राजस्व विभाग का प्रयास असफल रहा है.

पुलिसकर्मी, अधिकारी, मीडियाकर्मी घायल

इस पूरे बवाल मे कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक हजारों की संख्या में जुटे राधा स्वामी के सत्संगियों ने पुलिस को घेर लिया और लाठी-डंडों से वार किया. सत्संगियों की तरफ से किए गए पथराव में DCP और ACP समेत करीब 20 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. घायलों में सिटी मजिस्ट्रेट भी शामिल हैं. छत से पत्थर फेंके गए जिसमें कई मीडियाकर्मी भी चोटिल हुए हैं. फिलहाल पूरे एरिया छावनी में तब्दील कर दिया गया है और उपद्रवियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

मिले कंटीले तारों वाले हथियार

बवाल के दौरान महिलाओं ने बुलडोजर और ट्रक के शीशे तोड़ दिए साथ ही नगर निगम के ड्राइवर को पीटा. घायल पुलिसकर्मियों समेत अधिकारियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. इस बीच सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सत्संगियों के परिसर में ऐसे कंटीले तारों के हथियार मिले हैं, जैसे चीनी सेना ने गलवान घाटी में भारतीय सेना पर हमले के लिए इस्तेमाल किए थे.

agra
 

जारी है सियासत

आगरा में हुए बवाल को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा, "राधा स्वामी मत के मानने वाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं. दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है. दयालबाग की जमीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफियाओं की स्वार्थ सिद्धि में लग गए हैं."

 

'भारतीय परंपरा पर घातक प्रहार'

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "ये सत्संग की महान भारतीय परंपरा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधा स्वामी मतावलंबी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. इस अन्याय के विरोध में सपा राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है. बीजेपी का धर्म-विरोधी बुलडोजर जनता नहीं सहेगी."

यह भी पढ़ें:

Agra: आगरा में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर राधा स्वामी सत्संगियों ने किया पथराव, पुलिस ने भी भांजी लाठियां, कई घायल
 

Radha Soami Satsang Sabha : जानिए क्या है राधा स्वामी सत्संग सभा, डेरा सच्चा सौदा से क्या है इसका संबंध!

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें