menu-icon
India Daily

बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद लड़की ने लगा ली फांसी, पुलिस ने बताया क्या था पूरा मामला?

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 22 वर्षीय महिला ने लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना सोमवार को ठाकुर्ली इलाके में हुई, जब महिला का शव उसके घर की छत से लटका हुआ पाया गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
woman committed suicide
Courtesy: x

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 22 वर्षीय महिला ने लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना सोमवार को ठाकुर्ली इलाके में हुई, जब महिला का शव उसके घर की छत से लटका हुआ पाया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान मानसी नागधाने के रूप में हुई है. सोमवार अपराह्न महिला का शव उसके घर की छत से लटका हुआ था. शुरुआती जांच में यह पाया गया कि महिला का अपने सह जीवन साथी से झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर महिला ने अपने बाल काट लिए थे, जिसके बाद उसका पुरुष साथी महिला को छोड़कर चला गया.

घटना का विवरण और पुलिस जांच

पुलिस के अनुसार, जब महिला का लिव-इन पार्टनर कुछ समय बाद घर लौटा, तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया. झांकने पर देखा कि महिला छत से लटकी हुई थी. यह देखकर वह तत्काल मदद के लिए भागा और महिला को अस्पताल लेकर गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया

पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है, और हर पहलू की जांच की जा रही है.

पुलिस का बयान और जांच प्रक्रिया

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि महिला की आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, और यह भी पता किया जा रहा है कि क्या वह मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण से इस कदम को उठाने पर मजबूर हुई थी. मामले की विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.