Action on McDonald's : अगर आप भी McDonald's के बर्गर या कोई फूड खाते हैं तो सावधान हो जाएं. यह कंपनी आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करती हुई पाई गई है. इसको लेकर इस कंपनी पर कार्रवाई की गई है. इंटरनेशनल फास्ट फूड ब्रांड मैक्डोनाल्ट्स के फूड्स में घटिया और नकली सामान पाया गया है. इसको लेकर महाराष्ट्र में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इस कंपनी पर कार्रवाई करते हुए इसके लाइसेंस को रद्द कर दिया है.
महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित McDonald's के आउटलेट पर यह एक्शन लिया गया है. एफडीए के निरीक्षण में यह बात सामने आई है को जिन प्रोडक्स में Cheese लिखा गया था. उसमें ऐसा कुछ नहीं पाया गया बल्कि Cheese की जगह पर इसका रिफाइंड से बना सब्सिट्यूट परोसा जा रहा था. जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खतरनाक हो सकता है. बर्गर और नगेट्स में असली चीज की जगह पर नकली चीज का इस्तेमाल करने के चलते एफडीए ने इस कंपनी पर कार्रवाई करते हुए अपने मेन्यू कार्ड से चीज शब्द हटाने को कहा है.
McDonald's के खिलाफ यह जांच बीते अक्टूबर 2023 में शुरू की गई थी. जहां अहमद नगर की केडगांव शाखा में एफडीए ने पाया कि कंपनी नकली सामानों का इस्तेमाल फूड प्रोडक्ट्स में कर रही है. हालांकि McDonald's ने इसको लेकर सफाई भी दी है, लेकिन एफडीए ने कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. अब McDonald's ने एफडीए को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि उन्होंने खाने के प्रोडक्ट्स से पनीर शब्द को हटाकर फूड्स आइट्म्स का नाम बदल दिया है.
व्यापार संगठन CIAT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीय और सचिव प्रवीण खंडेलवाल ने FSSAI से इस कंपनी के देश में चल रहे सभी आउटलेट्स को बैन करने की मांग की है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!