menu-icon
India Daily

"सभी राज्यों में डबल इंजन सरकार क्यों विफल रही?" सैफ अली खान पर हमले पर प्रियंका कक्कड़ ने BJP से पूछा सवाल

कांग्रेस और भाजपा के बीच यह तकरार अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है, खासकर कानून-व्यवस्था और सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर उठते सवालों को लेकर. AAP का आरोप है कि भाजपा की सरकारें जनता की सुरक्षा में विफल रही हैं, जबकि भाजपा इस मामले में AAP पर लगातार भ्रष्टाचार और शराब नीति के घोटाले का आरोप लगा रही है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़
Courtesy: Social Media

आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने गुरुवार (16 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्र सरकार को कड़ी आलोचना का सामना कराया. उनका कहना था कि भाजपा की "डबल इंजन" सरकार जिन राज्यों में भी सत्ता में है, वहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल साबित हुई है. यह बयान AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के बाद दिया गया.

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "क्यों ऐसा होता है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या होती है, क्यों अभिनेता और सेलेब्रिटी पर लगातार हमले होते रहते हैं, जैसे सलमान ख़ान पर बार-बार हमले होते हैं और उनके घर पर फायरिंग होती है, और अब सैफ़ अली ख़ान जैसे प्रसिद्ध अभिनेता पर हमला हुआ. भाजपा की डबल इंजन सरकार हर राज्य में, चाहे महाराष्ट्र हो या कहीं और, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.

रवि शंकर प्रसाद पर पलटवार

प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद की भी आलोचना की, जिन्होंने दिल्ली के शराब नीति के कथित घोटाले पर पुराने आरोपों को दोहराया था. कक्कड़ ने कहा, "हमें कोई जवाब नहीं मिला, बल्कि पार्टी के नेता रवि शंकर प्रसाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वही पुराने आरोप दोहरा रहे हैं. शराब नीति के मामले में हमारे नेताओं को जेल में डाला गया, और जांच चल रही है. आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखिए... लेकिन जवाब तो यह देना चाहिए कि कानून-व्यवस्था के मामले में लोगों की सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं दी जा रही?"

रवि शंकर प्रसाद का आरोप

बीजेपी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि AAP शराब नीति को फिर से लागू करने की कोशिश कर रही है, जबकि यह मामला केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांचे जाने के कारण विवादित बना हुआ है. उन्होंने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री (अतिशी) ने कहा कि अगर सत्ता में आए तो वे शराब नीति को फिर से लागू करेंगे. वह पार्टी जो अन्ना हजारे के आदर्शों का समर्थन करती थी, अब उनका पहला एजेंडा शराब है, ऐसा कभी नहीं देखा.

केजरीवाल ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर सवाल उठाए

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा-नीत केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, "आज सुबह हमें यह चौंकाने वाली खबर मिली कि सैफ़ अली ख़ान पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. वह फिलहाल इलाज करा रहे हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं, लेकिन यह चिंता का विषय है कि एक बड़ा अभिनेता जो इतनी सुरक्षित जगह पर रहता है, उसके घर में इस तरह का हमला होता है। यह राज्य और केंद्र सरकार पर सवाल उठाता है.

दरअसल, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "पहले सलमान ख़ान पर हमला हुआ, बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई.अगर भाजपा की डबल इंजन सरकार ऐसे बड़े सेलेब्रिटीज की सुरक्षा नहीं कर सकती, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है?"