menu-icon
India Daily

गर्भवती महिला को लेकर जा रही एंबुलेंस में भीषण धमाका, उड़ गए परखच्चे...ऐसे बची एक मां की जान!

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अस्पताल के एंबुलेंस में भीषण आग लग गयी. गनीमत रही कि इस हादसे में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार बाल-बाल बच गया. खबरों की मानें तो एंबुलेंस के इंजन से शुरू से ही धुआं निकल रहा था. इंजन से धुआं निकलते देख एंबुलेंस का ड्राइवर सतर्क हो गया और उसने सभी को बाहर निकाल लिया गया. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ambulance fire
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के जलगांव से काफी डरावनी खबर सामने आ रही है. जिसके बारे में सुनकर आप भी चौक जाएंगे. आपकी रूह कांपने लगेगी. दरअसल यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस में भीषण आग लग गई. इतना ही नहीं, आग लगने के कारण एंबुलेंस में रखे हुए सिलेंडर में इतना जोरदार धमाका हुआ कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से इलाके के कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गईं. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना तब घटी जब इस एंबुलेंस से एक गर्भवती महिला मरीज को एरंडोल के सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल लाया जा रहा था.

खबरों की मानें तो एंबुलेंस के इंजन से शुरू से ही धुआं निकल रहा था. इंजन से धुआं निकलते देख एंबुलेंस का ड्राइवर सतर्क हो गया और उसने सभी को बाहर निकाल लिया गया. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एंबुलेंस में लगी भीषण आग 

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक एंबुलेंस में आग लगती है और वहां काफी लोग मौजूद हैं जो वीडियो रिकॉर्डिंग  कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर जोरदार धमाका देखने को मिलता है जिसके बाद चारों ओर भयंकर आग के गोले से रौशनी फैलने लगती है.

एंबुलेंस के उड़ गए परखच्चे

यह धमाका इतना खतरनाक था कि पूरे एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और आसपास के मकानों की खिड़कियों टूट गई. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुंबई में भी वीभत्स घटना देखने को मिली थी. दरअसल मुंबई के गोराई बीच पर एक सड़े-गले शव के 7 टुकड़े बरामद हुए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को यहां प्लास्टिक बैग में एक शख्स का शव मिला. शव की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.