महाराष्ट्र के जलगांव से काफी डरावनी खबर सामने आ रही है. जिसके बारे में सुनकर आप भी चौक जाएंगे. आपकी रूह कांपने लगेगी. दरअसल यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस में भीषण आग लग गई. इतना ही नहीं, आग लगने के कारण एंबुलेंस में रखे हुए सिलेंडर में इतना जोरदार धमाका हुआ कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से इलाके के कुछ घरों की खिड़कियां भी टूट गईं. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना तब घटी जब इस एंबुलेंस से एक गर्भवती महिला मरीज को एरंडोल के सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल लाया जा रहा था.
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक एंबुलेंस में आग लगती है और वहां काफी लोग मौजूद हैं जो वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर जोरदार धमाका देखने को मिलता है जिसके बाद चारों ओर भयंकर आग के गोले से रौशनी फैलने लगती है.
महाराष्ट्र के जलगांव में एंबुलेंस एक गर्भवती महिला को लेकर जा रही थी। रास्ते में आग लग गई। ड्राइवर ने गर्भवती महिला को नीचे उतार लिया। चंद सेकेंड बाद एंबुलेंस के अंदर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट हुआ। एंबुलेंस के चीथड़े उड़ गए। pic.twitter.com/QKimefNeBk
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 14, 2024
यह धमाका इतना खतरनाक था कि पूरे एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और आसपास के मकानों की खिड़कियों टूट गई. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुंबई में भी वीभत्स घटना देखने को मिली थी. दरअसल मुंबई के गोराई बीच पर एक सड़े-गले शव के 7 टुकड़े बरामद हुए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को यहां प्लास्टिक बैग में एक शख्स का शव मिला. शव की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.