menu-icon
India Daily

खाली कराया जा रहा ईरान, 110 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ विमान

ईरान में 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक रहते हैं, जिनमें से आधे छात्र हैं. इनमें से अधिकांश जम्मू-कश्मीर के छात्र हैं, जो मेडिकल और अन्य बिजनेस कोर्सेज की पढ़ाई करते हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
110 Indian students evacuated from Iran will reach Delhi by plane tonight

ईरान से सुरक्षित निकाले गए कम से कम 110 भारतीय छात्रों को ले जा रहा एक विमान बुधवार रात दिल्ली पहुंचेगा. इनमें से 90 छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं, जिन्हें पहले अर्मेनिया ले जाया गया था. जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के अनुसार, ये छात्र अर्मेनिया से दोहा पहुंचे, जहां से उन्होंने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

 10:15 बजे IGI लैंड करेगा विमान

दोहा से दिल्ली आने वाला यह विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात लगभग 10:15 बजे उतरेगा. ईरान में 4,000 से अधिक भारतीय नागरिक रहते हैं, जिनमें से आधे छात्र हैं. इनमें से अधिकांश जम्मू-कश्मीर के छात्र हैं, जो मेडिकल और अन्य बिजनेस कोर्सेज की पढ़ाई करते हैं.

उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र

जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के अध्यक्ष नासिर खुहामी ने बताया, “कश्मीर घाटी के 90 छात्रों सहित अन्य राज्यों के छात्र, जिनकी कुल संख्या 110 है, सुरक्षित रूप से अर्मेनिया पहुंच गए हैं. इनमें से अधिकांश उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं.”

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय दूतावास लगातार भारतीय समुदाय के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. मंत्रालय ने बताया, “सुरक्षा कारणों से तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को दूतावास द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत शहर से बाहर निकाला गया है.” यह निकासी मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच हुई है, जहां ईरान और इजरायल के बीच हवाई हमले चल रहे हैं. भारतीय दूतावास ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया.