यूट्यूबर अरमान मलिक, जिन्होंने यूट्यूब से अपनी पहचान बनाई. अरमान मलिक को अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है. अरमान मलिक को हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में में देखा गया था जिसके बाद से इनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, इससे अरमान मलिक को कुछ खास पड़ता नहीं है और वो ट्रोलर्स को जवाब भी देते हैं.
अभी हाल ही में अरमान मलिक के घर में एक नई खुशखबरी सामने आई है. उनकी पत्नी पायल मलिक फिर से प्रेग्नेंट हैं.
पायल ने अपने व्लॉग में इस खुशखबरी का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह इस खबर को तीन महीने बाद साझा करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने जल्दी ही यह जानकारी दे दी. वीडियो में वह अपनी गोदभराई की तैयारियों में व्यस्त दिखाई दीं.
पायल के साथ उनकी सौतन कृतिका मलिक भी थीं, जिन्होंने इस खुशखबरी की पुष्टि की. उन्होंने पायल की बेटी तूबा को गोद में उठाकर पूछा कि क्या वह काका या काकी चाहती हैं. तूबा ने अपनी मासूमियत से कहा, 'काका चाहिए.' इस पर पायल ने मजाक में कहा कि घर में पहले से ही तीन काका हैं, लेकिन काकी नहीं बोल सकती थीं. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी हो, बच्चा स्वस्थ होना चाहिए.
अरमान मलिक की शादी की चर्चा भी कुछ समय से चल रही है. उन्होंने पहले पायल से शादी की और फिर उनकी करीबी दोस्त कृतिका से विवाह किया. उनके चार बच्चे हैं, और अब यह चर्चा है कि वह अपने बेटे की केयरटेकर से शादी करने जा रहे हैं. हालांकि, परिवार ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.
इस खबर के साथ ही अरमान और उनके परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है, और फैंस इस नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि उनका परिवार और बढ़ेगा या नहीं!