share--v1

फिल्म जवान के फैंस को जरूर देखनी चाहिए डॉयरेक्टर एटली की ये फिल्में

अगर आपको जवान मूवी पसंद आई है तो आप इस फिल्म के डॉयरेक्टक एटली की इन पांच मूवीज को जरूर देंखे.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 16 September 2023, 02:08 PM IST
फॉलो करें:

Jawan's blockbuster success : साउथ के स्टार डॉयरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. किंग खान के रूप में मशहूर शाहरुख खान की यह फिल्म रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. इस फिल्म को देखने के बाद फैंस जितनी तारीफ शाहरुख खान और नयनतारा की कर रहे हैं. उतनी ही तारीफ फिल्म के डॉयरेक्ट एटली को भी मिल रही है. अगर आपको भी बॉलीवुड की फिल्म जवान पसंद आई है तो आप डॉयरेक्टर एटली की इन 5 फिल्मों को देख सकते हैं. फिल्म के डॉयरेक्टर एटली इस फिल्म पर काफी समय से काम कर रहे थे. जवान की ब्लॉकबस्टर सक्सेस से वे भी काफी खुश हैं. डॉयरेक्टर एटली की पांच फिल्में आपको जरूर पसंद आने वाली हैं.

राजा रानी- साल 2013 में बनी इस फिल्म को एटली ने डॉयरेक्ट किया था. इस फिल्म में आर्य और नयनतारा ने लीड रोल निभाए थे. यह एटली की  पहली फिल्म थी और इसे जबरदस्त रिसपांस मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करके एटली को स्टार डॉयरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया था.

थेरी- साल 2016 में आई थेरी फिल्म को भी एटली ने ही निर्देशित किया था. इस फिल्म को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. इस फिल्म में सामंथा प्रभु और सुपरस्टार विजय ने काम किया था.

मार्सेल- साल 2017 में आई इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म में विजय और काजल अग्रवाल ने लीड रोल निभाए थे. फिल्म ने देश में 31.3 करोड़ और यूएस में 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ये फिल्म 120 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मेडिकल माफिया के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई थी.

संगिली बुंगीली कथवा थोराए- इस फिल्म भी एटली ने ही डॉयरेक्ट की थी और इसे ओटीटी पर भी देखा जा सकता है. इस फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है. इसे एटली ने 2017 में ओटीटी के लिए बनाया गया था. इसके साथ ही इसे तमिल भाषा में ही रिलीज किया गया है.

बिगिल- साल 2019 में एटली ने फिल्म 'बिगिल' को डॉयरेक्ट किया था. बिगिल ने काफी शानदार बिजनेस किया था. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.