menu-icon
India Daily
share--v1

केदारनाथ की शूटिंग के दौरान अमृता सिंह से सुशांत की हुई थी बहस! दी थी ये वर्निंग

सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी है. क्या आप जानते हैं कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह और सुशांत सिंह राजपूत के बीच बहस हो गई थी. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे का क्या कारण है?

auth-image
India Daily Live
sushant singh
Courtesy: Social Media

सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान फिल्म केदारनाथ से की थी. इस फिल्म में सुशांत के साथ सारा अली खान भी थी. सारा की ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में सारा अली खान की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के बाद तो सारा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा बस सफलता की सीढ़ियों को चढ़ना शुरू कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह और सुशांत सिंह राजपूत के बीच बहस हो गई थी. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे का क्या कारण है?

खबरों की मानें तो फिल्म के सेट पर सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत दोनों अच्छे दोस्त बन गए. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. हालांकि, इन्होंने कभी भी अपने रिश्तें पर मुहर नहीं लगाई लेकिन दोनों अक्सर चु-चुपकर मिलते थे. सारा अली खान की मां अमृता सिंह को इनकी नजदीकियां पसंद नहीं थी क्योंकि उनको सुशांत पसंद नहीं थे.

सुशांत से क्यों अमृता सिंह की हुई थी बहस

इतना ही नहीं दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि सारा अली खान ने सुशांत के लिए अपनी मां का घर तक छोड़ दिया था और दूसरी जगह शिफ्ट हो गई थीं. खबरों के अनुसार, अमृता ने सुशांत को उनकी बेटी से दूर रहने को कहा था और साथ ही कहा था कि वो ज्यादा ओवर स्मार्ट न बनें.

इसके बाद अमृता सिंह ने अपनी बेटी को भी जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि वो किसी भी एक्टर को डेट नहीं करेंगी. इसके बाद सारा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से दूरी बना ली थी. एक्टर ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!