Most Expensive Weddings In India : भारत में शुरू से ही शादियों में खर्चा करना स्टेट्स सिंबल माना जाता है. लड़की की पढ़ाई से ज्यादा खर्च तो उसकी शादी में कर दिया जाता है. इसके लिए लोग कर्ज तक लेने से गुरेज नहीं करते हैं. भारत में कई ऐसे घराने भी हैं, जहां पर शादियों में करोड़ों ही नहीं अरबों तक रुपये खर्च किए गए हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन सी वेडिंग हैं, जहां पर पैसा पानी की तरह बहाया गया था.
इस लिस्ट में सबसे पहले आता है, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का परिवार, इस परिवार के बच्चों की शादी सबसे महंगी शादी मानी गई. ईशा अंबानी की शादी में करीब 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर मतलब 742 करोड़ से भी अधिक रुपये खर्च किए गए थे.
साल 2004 सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय के बेटे सुशांतो और सीमांतो रॉय की शादी की गई थी. इस शादी में 500 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए गए थे. अगर यह शादी आज के समय पर होती तो शायद पूरे देश की सबसे महंगी शादी होती. इसमें उन्होंने 100 से भी अधिक खाने की डिश बनावाई थीं, जो 11000 गेस्ट और 1.5 लाख बेघर गरीबों को परोसी गई थीं. इसकी के साथ रॉय परिवार ने 101 गरीब कन्याओं की शादी भी कराई थी.
2016 में नोटबंदी के बाद हुई यह शादी भी 500 करोड़ से भी अधिक रुपये में हुई थी. माइनिंग सरताज जनार्धन रेड्डी के बेटे राजीव रेड्डी और ब्राह्मणी की शादी में 50 हजार से ज्यादा गेस्ट बुलाए गए थे. इसमें LCD स्क्रीन वाले वेडिंग कार्ड भेजे गए थे.
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की भतीज सृष्टि की शादी इंवेस्टमेंट बैंकर गुलराज बहल से हुई थी. इस शादी में 519 करोड़ से भी अधिक रुपये खर्च हुए थे. यह साल 2013 में स्पेन के बार्सिलोना में हुई थी.
इस शादी में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और जेनिफर लोपेज और निकोल शेर्जिंगर और मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जैसे सेलेब्स ने इसमें डांस किया था.
लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनीशा भाटिया और अमित भाटिया की शादी में 350 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.