डायरेक्टर अनुराग कश्यप अच्छे निर्माता होने के साथ-साथ अच्छे एक्टर भी है. अनुराग कश्यप ने राम गोपाल वर्मा की डायरेक्टोरियल फिल्म सत्या से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद इन्होंने और भी कई शानदार फिल्मों में काम किया जिसमें गैंग्स ऑफ वासेपुर, गुलाल, मनमर्जियां, ब्लैक फ्राइडे जैसी शानदार फिल्में दी हैं. अनुराग कश्यप की एक्टर मनोज बाजपेयी से काफी अच्छी दोस्ती है और दोनों अक्सर अपनी दोस्ती के किस्से शेयर करते रहते हैं.
आज अनुराग कश्यप 52 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 10 सितंबर 1972 को गोरखपुर में हुआ था. इन दोनों ने एक बार किस्सा शेयर किया कि दोनों के बीच एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि मनोज, अनुराग के पीछे पत्थर लेकर भागने लगे थे.
खबरों की मानें तो, अनुराग कश्यप ने एक बार कहा था कि-, 'हम लोग भूखे थे और हम लोग हंसल मेहता के कुकरी शो में खाने की टेस्टिंग के लिए पहुंच जाते थे. वहां कुछ बात हुई जिसपर मनोज इमोशनल हो गए. इनको लगा गुलजार साहब के सामने मैंने मनोज की बेइज्जती कर दी तो वह पत्थर उठाके भागे थे और मैं उनके आगे भाग रहा था और हंसल हमें रोक रहा था. इसके बाद हम दोनों रोड साइड बैठकर रोए और गले मिले.'
अनुराग कश्यप के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में इनको महाराजा फिल्म में देखा गया था जिसमें इन्होंने विलेन का रोल अदा किया था. फिल्म में इनके अलावा, विजय सेतुपति भी थे. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. वहीं मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में भैया जी में देखा गया था जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई और इसके लिए इनको ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.