Bollywood News: बहुप्रतिक्षित वेबसीरीज मिर्जापुर के सीजन 3 को अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है. गुड्डू पंडित के मिर्जापुर का किंग बनने की जद्दोजहद तो लोगों को पसंद आ ही रही है लेकिन साथ ही साथ छोटे त्यागी और सलोनी भाभी के अंतरंग दृश्यों ने लोगों का खासा ध्यान आकर्षित किया है. इस वेब सीरीज में जिस तरह के अंतरंग दृश्य दिखाए गए हैं ऑडियंस ने इसकी उम्मीद नहीं की थी.
बता दें कि इस दमदार सीरीज में छोटे त्यागी का किरदार विजय वर्मा और सलोनी भाभा का किरदार नेहा सरगम ने अदा किया है. सलोनी भाभी उर्फ नेहा सरगम इस तरह के अंतरंग दृश्य करने को कैसे राजी हुईं उन्होंने अब इसका खुलासा किया है.
विजय ने मुझे भरोसा दिलाया था
नेहा शर्मा ने कहा कि इंटिमेट सीन शूट करने से पहले विजय वर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा, 'विजय और मैंने सेट पर काफी अच्छा समय बिताया. मैंने देखा कि वह मुझे सहज बनाने की कोशिश कर रहे थे. वह बता रहे थे कि उन्हें भी डर लग रहा है, वह ऐसा मुझे सहज करने के लिए कह रहे थे.'
मैं पहले बहुत नरवस थी
नेहा ने कहा, 'विजय इस बात को महसूस कर रहे थे कि मैं इंटिमेट सीन को लेकर नरवस हूं. इसलिए उन्होंने डायरेक्टर के साथ इस पर बात की. मुझे नहीं पता कि गुरु सर को क्यों विश्वास था कि मैं ये सीन कर सकती हूं. विजय ने मुझसे कहा या तो तुम ये सीन बढ़िया ढंग से सकती हा या फिर तुम खराब दिखोगी. फिर मैंने अपने आपसे कहा कि मैंने यह शो साइन किया है और तुम जानती हो कि यह फैमिली शो नहीं है और इसलिए तुम यहां हो तो कर डालो.'
माधुरी यादव के किरदार के लिए दिया था ऑडिशन
सलोनी भाभी के किरदार में हिट हुंई सरगम ने कहा कि उन्होंने इस किरदार के लिए कभी ऑडिशन ही नहीं दिया था, उन्होंने तो माधुरी यादव के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था.
सरगम ने कहा, 'मुझे माधुरी के किरदार के लिए बुलाया गया था और मैं शॉर्टलिस्ट हुई थी लेकिन ईशा इस रोल के लिए स्पष्ट रूप से अधिक उपयुक्त थीं. हालांकि गुरु सर को मेरा ऑडिशन पसंद आया था. इसलिए उन्होंने मुझसे वादा किया कि वह इस शो में उन्हें जरूर जगह देंगे और इस तरह से मुझे वह किरदार मिला.'
इंडियन आइडल से शुरू हुआ था सफर
बता दें कि संगम ने अपना करियर रियलिटी शो इंडियन आइडल के साथ शुरू किया था, इसके बाद उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों जैसे चांद छुपा बादल में, डोली अरमानों की और अन्य में काम किया.