menu-icon
India Daily

गाड़ी से उतरते ही क्यों चढ़ा विराट कोहली का पारा, पैप्स को लगाई फटकार, बोले- 'उधर कैमरा नहीं', VIDEO

Virat Kohli Airport: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी टाउन के पसंदीदा जोड़ों में से एक है. शनिवार देर रात को इस जोड़े को अपने बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि, जैसे ही अपने पसंदीदा जोड़े को देखते हुए पैप्स उनकी तस्वीरें लेने पहुंचे तो विराट ने सख्ती से कहा कि वे उनकी पत्नी और बच्चों की तस्वीरें न लें और बदले में उन्होंने खुद पैप्स के लिए वहां खड़े रहकर पोज दिए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Virat Kohli Airport
Courtesy: Instagram

Virat Kohli Airport: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली बी टाउन के पसंदीदा जोड़ों में से एक है. यह जोड़ा अकसर खूद को और अपने नन्हें बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखता है. शनिवार देर रात को विराट को अनुष्का और अपने बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि, जैसे ही अपने पसंदीदा जोड़े को देखते हुए पैप्स उनकी तस्वीरें लेने पहुंचे तो विराट ने सख्ती से कहा कि वे उनकी पत्नी और बच्चों की तस्वीरें न लें और बदले में उन्होंने खुद पैप्स के लिए वहां खड़े रहकर पोज दिए.

अब एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें कोहली अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर आते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन जैसे ही उन्होंने पैप्स को देखा, अनुष्का और बच्चे दूसरी तरफ से एयरपोर्ट में घुस गए. इस बीच, विराट ने पैप्स का ध्यान भटकाने की कोशिश की और जब फोटोग्राफर्स ने उनसे तस्वीरें लेने के लिए कहा तो वे परेशान भी दिखे और लगातार अनुष्का और बच्चों की तस्वीरें लेने की कोशिश भी कर रहे थे.

पैप्स को रोकने के लिए विराट ने दिए पोज

जैसे ही पैप्स गाड़ी की दूसरी तरफ कैमरा लेकर जा रहे थे तभी उन्हें रोकते हुए विराट ने कहा, 'उधर कैमरा नहीं करने का. मैं 10 बार रिक्वेस्ट कर रहा हूं, उस तरफ कैमरा नहीं करना.' बदले में उन्होंने अपना बैग एक कोने में रख दिया और अकेले कैमरे के सामने पोज दिए और अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.

अनुष्का और विराट ने अपने बच्चों वामिका और अकाय के लिए सख्त नो-फोटो पॉलिसी अपनाई है। बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी, 2021 को हुआ था, जबकि बेटे अकाय का जन्म इसी साल फरवरी में हुआ था और माता-पिता ने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा नहीं दिखाया है।

इतना ही नहीं, परिवार अब अपने बच्चों को 'सामान्य परवरिश' देने के लिए लंदन शिफ्ट हो गया है. वामिका का जन्म मुंबई में हुआ था, जबकि अकाय का जन्म लंदन में ही हुआ था.

अनुष्का और विराट का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का की आखिरी फिल्म चकदा एक्सप्रेस, जो टीम इंडिया की क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है, दो साल पहले शूटिंग पूरी होने के बावजूद अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है. फिल्म के बारे में कोई अपडेट नहीं है और एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कोई नई फिल्म भी साइन नहीं की है.

जहां तक ​​विराट की बात है, तो घरेलू मैदान पर भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से अब 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.