Bihar Assembly Elections 2025

Virat Kohli and Anushka Sharma: RCB की शानदार जीत के बाद घर लौटे विराट-अनुष्का, एयरपोर्ट पर जोड़ी ने चुराया दिल

Virat Kohli and Anushka Sharma: 3 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है. लेकिन सुर्खियां बटोर रही हैं विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की जोड़ी, जो जीत के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए.

Imran Khan claims
Social Media

Virat Kohli and Anushka Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 35 गेंदों में 43 रन बनाए और सीजन में 657 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे. लेकिन सुर्खियां बटोर रही हैं विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की जोड़ी, जो जीत के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए.

4 जून 2025 को विराट और अनुष्का को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा के बीच देखा गया. यह जीत के बाद उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. अनुष्का ने सफेद टॉप और हल्की नीली जींस में स्टाइलिश लुक अपनाया, जिसे उन्होंने चश्मे और ढीली शर्ट के साथ पूरा किया. वहीं, विराट लाल टी-शर्ट और सफेद ट्राउजर में बोल्ड लग रहे थे. दोनों को कार में बैठे और ट्रॉली बैग के साथ बातचीत करते देखा गया. अनुष्का के चेहरे पर मुस्कान थी, जो उनकी खुशी को दर्शा रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने फैंस को दीवाना बना दिया.

मैदान पर विराट-अनुष्का के भावुक पल

फाइनल में आरसीबी ने 190/9 का स्कोर बनाया, जिसे पंजाब किंग्स 184/7 तक ही पहुंच सकी. जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, विराट की आंखें नम हो गईं. उन्होंने मैदान पर घुटनों के बल बैठकर जमीन को चूमा और अनुष्का की ओर दौड़े. स्टैंड्स में मौजूद अनुष्का ने खुशी से उछलते हुए तालियां बजाईं और विराट को गले लगाया. इस जोड़े ने एक-दूसरे को माथे पर चूमा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने इसे 'विरुष्का का जादू' करार दिया. 

विराट का अनुष्का को समर्पण

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट ने अनुष्का को अपनी जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा, 'अनुष्का 2014 से आरसीबी का समर्थन कर रही हैं. मेरे उतार-चढ़ाव, हार-जीत, सब में वे मेरे साथ थीं. एक जीवनसाथी के त्याग और समर्पण को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. बेंगलुरु की होने के नाते यह जीत उनके लिए भी खास है.' विराट ने बताया कि अनुष्का ने उनके सबसे मुश्किल दौर में भी साथ दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने विराट-अनुष्का की जोड़ी को खूब सराहा. एक यूजर ने लिखा, 'विराट की जीत अनुष्का के बिना अधूरी होती.' दूसरे ने कहा, '18 साल का इंतजार और अनुष्का का साथ, यह जीत अनमोल है.' #Virushka और #RCB ट्रेंड्स ने ट्विटर पर धूम मचाई. फैन ने अनुष्का को 'आरसीबी की लेडी लक' तक कह डाला.

India Daily