नई दिल्ली: छपाक एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर दोनों आज बहुत खुश है क्योंकि दोनों पेरेंट्स बनने वाले है. विक्रांत और शीतल ने 18 फरवरी 2022 को शादी की थी. दोनों की शादी के बाद फैंस ने इन्हें भर-भर के बधाईयां दी थी. अब इस बीच विक्रांत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने पिता बनने की खुशखबरी शेयर की है. विक्रांत ने काफी खास अंदाज में यह गुड न्यूज साझा की है तो चलिए जानते हैं कि आखिर अभिनेता ने किस अंदाज में फैंस को यह खुशखबरी दी है-
दरअसल, विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता बनने की खुशी जाहिर की है. विक्रांत ने एक फोटो शेयर की है जो कि उनकी और शीतल ठाकुर की है. दोनों की यह फोटो काफी अच्छी है. इस फोटो के साथ तीन सेफ्टी पिन दिखाई दे रही है, जिसमें दो बड़ी सेफ्टी पिन हैं और एक छोटी सी सेफ्टी पिन दूसरे पिन के अंदर है जिससे साफ पता चल रहा हैं कि शीतल प्रेग्नेंट है. इतना क्रिएटिव आइडिया फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि एक्टर विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. दोनों की जोड़ी बी टाउन की पावर कपल में शुमार है. ऐसे में दोनों ने जब से अपने माता-पिता बनने की खबर दी है तब से ही इन्हें लोग भारी मात्रा में शुभकामनाएं दे रहे हैं. फैंस के साथ-साथ सेलेब्रेटी भी इन्हें शुभकामनाएं दे रहे है. नीति मोहन ने इन्हें बधाईयां दी है तो वहीं अनुष्का रंजन ने भी शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा शिबानी अख्तर, नेहा धूपिया जैसे सितारों ने भी शुभकामनाएं दी.