share--v1

वरुण-जाह्नवी का लव वॉर है 'बवाल', रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

Bawaal Trailer: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बवाल' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. दोनों, इस फिल्म में पति और पत्नी के किरदार में दिखाई देगें. यह फिल्म 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 10 July 2023, 02:02 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बवाल का ट्रेलर रविवार 9 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. इस मूवी का ट्रेलर दुबई के एक इवेंट में लांच किया गया है. इस फिल्म में वरुण और जाह्नवी पति और पत्नी के किरदार में नजर आने वाले हैं. 
बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो नो डाउट यह काफी शानदार है. दोनों की जोड़ी इसमें काफी अच्छी लगी है. फिल्म विश्व युद्ध 2 की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम कहानी है.

अमेजन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए 3.3 मिनट के इस ट्रेलर में वरुण और जाह्नवी की केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है.  प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर इसका ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में 'प्यार से बवाल तक का एक सफर!' लिखा है. अब यह फिल्म 21 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

कैसा है इसका ट्रेलर?
इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत बुलेट पर आते अज्जू भैया (वरुण धवन) से होती है. अज्जू (अजय) स्कूल में एक हिस्ट्री टीचर हैं. यह कहानी आगे अज्जू और निशा (जाह्नवी) की दोस्ती और फिर प्रेम कहानी की ओर बढ़ती है. ट्रेलर के पंच आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. कहानी में मोड़ तब आता है जब शादी के बाद निशा और अज्जू यूरोप जाते हैं, वहां इन दोनों के बीच वर्ल्ड वार शुरू हो जाता है. इस कहानी के माध्यम से दर्शकों को प्यार, नोकझोंक और हर इंसान के अंदर की वॉर देखने को मिलेगी. 

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'बवाल' की कहानी हाईस्कूल  में इतिहास पढ़ाने वाले एक साधारण से अजय दीक्षित यानी अज्जू की है, जिसने शहर में लोगों के बीच अपनी झूठी छवि बना रखी है और इसी वजह से वह यहां के लोगों के लिए किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. कहानी में आगे उसे मजबूर होकर विश्व युद्ध के दौरान यूरोप के सफर पर निकलना पड़ता है और न चाहते हुए भी उसे अपनी नई नवेली पत्नी निशा को भी साथ ले जाना पड़ता है. निशा के साथ अज्जू का रिश्ता बेहद ही तनावपूर्ण है.  इसके बाद होने वाली घटनाओं का सिलसिला उनकी शादी को कसौटी पर परखता है और वह सबसे बड़ी लड़ाई- यानी अपने भीतर चल रहे संघर्ष का सामना करने के लिए मजबूर हो जाता है। देश और दुनिया के कई लोकेशन पर फिल्माई गई, इस प्रेम कहानी एक संदेश देती है, जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है.