नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. उर्फी हर ज्वलंत मुद्दे पर खुलकर बातें करती हैं. हाल ही में उनका एक नया बयान सामने आया है और ये किसी टीवी स्टार नहीं बल्कि अमीषा पटेल के खिलाफ है. उर्फी ने अमीषा के वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गदर की एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर एकाएक वायरल हुआ. इस वीडियो में अमीषा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के कॉन्टेंट को लेकर कहा था कि उसे घर में बच्चों के साथ नहीं देख सकते. जिसपर सुनकर अब उर्फी जावेद का पारा हाई हो गया है. भड़की उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी लगाकर अमीषा को जमकर लताड़ा है.
यह भी पढ़ें- दूल्हा पाने के लिए राखी का नया ड्रामा, सिर पर 5 अंडे फोड़ भगवान से लगाई गुहार
उर्फी ने अमीषा को लताड़ा!
उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अमीषा के इंटरव्यू का वीडियो लगाकर लिखा, 'ये गेइज्म और लेस्बियनिजम होता क्या है? अपने बच्चों को इससे दूर रखो? इसका मतलब जब उन्होंने कहा था 'कहो ना प्यार है' तो उनका मतलब स्ट्रेट लोगों से था। पब्लिक फिगर्स का ऐसे संवेदनशील विषयों पर खुद को जागरुक और शिक्षित किए बिना बोलना मुझे सच में चिढ़ा देता है। 25 साल से काम नहीं मिलने पर वह एकदम कड़वी इंसान बन गई हैं।'
क्या था अमीषा का पूरा बयान
बता दें कि अमीषा पटेल ने वायरल वीडियो में कहा था, 'ओटीटी पर LGBTQ फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं. उन्होंने कहा था कि ओटीटी अब लेस्बियन सींस, गे और होमोसेक्शुअल सींस खूब दिखा रहा है, जिन्हें घर में सबके साथ नहीं देखा जा सकता है.'
यह भी पढ़ें- तेजस्वी के फैंस को लगेगा झटका, नागिन-6 जल्द होगा ऑफ-एयर; जानिए कब होगा लास्ट टेलिकास्ट?