Sukesh Chandrashekhar-Jacqueline Fernandez: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने बुधवार को दिवाली के अवसर पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एक नया लव लैटर भेजा है, और इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी लव स्टोरी रामायण से कम नहीं है. ठग ने उनकी तुलना भगवान राम और एक्ट्रेस की तुलना देवी सीता से की है. अपने घर वापसी का संकेत देते हुए सुकेश ने लिखा, 'जैसे मेरे भगवान राम अपनी सीता के साथ वनवास से लौटे थे, वैसे ही मैं भी अपनी सीता जैकलीन के लिए इस छोटे से वनवास से लौट रहा हूं.'
अपने लैटर में उसने लिखा कि दुनिया उन्हें 'पागल' समझ सकती है क्योंकि वे जैकलीन के लिए उनके प्यार के बारे में नहीं जानते हैं. उनके पत्र के एक हिस्से में लिखा था, 'दुनिया को क्या पता कि हमारे बीच क्या है... पागल लोग ही हैं जिन्होंने आज दुनिया को बदल दिया है, इसलिए हमारी प्रेम कहानी आज और कल एक मिसाल कायम करेगी और हमारी तरह पागल दुनिया को हैरान कर देगी.'
अपने पिछले पत्र में सुकेश ने जैकलीन के 200 फैंस को महिंद्रा थार रॉक्स कार और आईफोन 16 प्रो फोन गिफ्ट देने का वादा किया था. इस पत्र में उन्होंने कहा कि इसके लिए समय सीमा 25 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है.
सुकेश ने पत्र पर जैकलीन के 'राम' के रूप में हस्ताक्षर किए और वादा किया कि वह राम और सीता की तरह ही शानदार वापसी करेगा. करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी ठग फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है. जैकलीन, जो सुकेश को गिरफ्तार किए जाने से पहले तक डेट कर रही थी, से भी धोखाधड़ी के मामले में जांच एजेंसी ने पहले पूछताछ की थी.
इसके अलावा एक्ट्रेस पर जबरन वसूली रैकेट के पैसों का इस्तेमाल करके खरीदे गए तोहफो का आनंद लेने का भी आरोप लगाया गया है, हालांकि, एक्टेस ने घोटाले से जुड़ी किसी भी चीज की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया है. जैकलीन ने यह भी कहा कि उसे सुकेश से कोई गिफ्ट नहीं मिला और उसने अदालत को बताया कि ठग ने उसका करियर और जीवन 'बर्बाद' कर दिया.