Anant Ambani Pre Wedding : देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके पहले वे प्री-वेडिंग सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देश ही नहीं विश्व की कई हस्तियां शिरकत करने आ रही हैं. आगामी 1 से 3 मार्च 2024 तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरु हो रहा है.
जमानगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले इस समारोह में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, ब्लैकस्टोन के चेयरमैन स्टीफन श्वार्जमैन व डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक आदि शामिल होने वाले हैं.
रिलांयस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई 2024 को शादी होने वाली है. राधिका मर्चेंट वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. इसके साथ ही विदेशी हस्तियों की लिस्ट में बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ थॉमस मोयनिहान, कतक के प्रामियर मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, एल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष इन फॉरेस्ट जी रोश्सचाइल्ड, भूटान के शाही परिवार, टेक निवेशक यूरी मिलनर और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, लुपा सिस्टम्स के सीईओ जेम्स मर्डोक आदि कई सारी हस्तियां यहां शामिल होने आ रही हैं.