नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो जिसको बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई पसंद करता है. यह शो काफी समय से आ रहा है और लोग इसे आज तक प्यार दे रहे हैं. शो जिसके हर किरदार से लोग काफी ज्यादा कनेक्टेड होते है. वैसे तो इसके बहुत सारे किरदार अब तक शो को छोड़ चुके है लेकिन एक किरदार जो कि दया भाभी का किरदार है उसे लोग आज भी मिस कर रहे हैं. कई दिनों से यह सुनने को मिल रहा है कि दया भाभी शो में एंट्री करने वाली है लेकिन हर बार दर्शकों को निराश होना पड़ता है. अब इस बीच फिर खबर आ रही हैं कि दया भाभी की शो में एंट्री हो सकती है.
अब इस बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का नया प्रोमो आया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे जेठालाल दया के इंतजार में बेचैन हो रहा है और वह अपने परममित्र तारक मेहता के पास जाता है और कहता है कि अब बस बहुत हो गया अब मैं दया को लेने अहमदाबाद जा रहा हूं. वह टप्पू से बोलकर टिकट भी बुक करवा लेता है.
वहीं सुंदर जो कि जेठालाल को कॉल करके बोलता है कि मैं कल के कल बहना(दया भाभी) को गोकुलधाम छोड़ दूंगा. यह सुनते ही चंपक चाचा और टप्पू दोनों काफी खुश हो जाते हैं. हालांकि, अब देखना ये है कि क्या मेकर्स दया भाभी यानी दिशा वकानी को लाने का प्लान बना रहे हैं या इस बार फिर से कोई गच्चा देंगे.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो जो कि काफी सालों से आ रहा है. शो की जान दिशा वकानी को कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अपने दया भाभी वाले रोल से सबको अपना दीवाना बना लिया था. दिशा ने साल 2017 में शो को छोड़ा था तब से फैंस उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!