menu-icon
India Daily

'किंग' के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं शाहरुख की बिटिया रानी, सुहाना खान का जिम वीडियो

वैसे तो शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म से सुहाना खान को कुछ खास फेम नहीं मिला क्योंकि उनकी ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

auth-image
India Daily Live
SUHANA KHAN
Courtesy: Instagram

वैसे तो शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म से सुहाना खान को कुछ खास फेम नहीं मिला क्योंकि उनकी ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अब वह अपने पिता यानी शाहरुख खान के साथ सीधे स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. जी हां, सुहाना अब अपने पिता के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी जिसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं.

Suhana khan अपने पिता यानी शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. शूटिंग से पहले एक्ट्रेस जिम में जोरशोर से पसीना बहा रही हैं.

सुहाना खान का वीडियो वायरल

खान परिवार की लाडली के वायरल इस वीडियो में वह इंटेंस वर्कआउट कर रही हैं. इसके साथ ही वह जिम में भारी-भरकम वजन उठा रही हैं और खूब पसीना बहा रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सुहाना की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि ऐसा पहली बार है जब अदाकारा ऐसा कुछ कर रही हैं. सुहाना के इस वीडियो पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल अपने पिता की तरह हार्ड वर्किंग है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'पुल अप खतरनाक है, ये तुमने कैसे किया.' कई लोगों ने एक्ट्रेस की फिटनेस की तुलना उनके पिता से की है.

अगर हम फिल्म King की बात करें तो ये जनवरी 2025 पर रिलीज होगी. इसकी शूटिंग यूरोप में होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष करेंगे और इसको प्रोड्यूस गौरी खान और सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. शाहरुख और सुहाना के अलावा अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा भी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म साल 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.